4 अगस्त सोमवार 2025
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
1 वर्ष पूर्ण होने पर 1008 श्री भगवन शांतिनाथ प्रथम अभिषेक शांति धारा धूमधाम से मनाई गई
गणिनी आर्यिका 105 विज्ञाश्री माताजी की सुविज्ञ शिष्या ज्ञानश्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में देवाधिदेव 1008शान्तिनाथ भगवान के ऊपर देवो द्वारा किये गये अभिषेक को आज हरियाली अमावस्या पर एक वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों अभिषेक में बहुत ही बढ़-चढ़कर भाग लिया चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भांजा एवं प्रतीक जैन सेठी ने बताया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें माताजी द्वारा माइग्रेन को दूर करने, आंखों की रोशनी कैसे बढ़ायें , चिंताओं की कैसे चिता जलायें , घुटने , कमर आदि का दर्द कैसे ठीक करें आदि कई विषयों पर विशेष रूप से विवेचन किया गया । माताजी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि – स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है विष्णु बोहरा ने बताया कि शांतिधारा करना का सौभाग्य हुआ श्रीमान महेश जी मोटूका एवं उपस्थिति सभी भक्तगणों को शांतिधारा की, अतिशय कारी शान्तिनाथ भगवान का अतिशय इतना है की इनके समाने श्रद्धा से साथ अपनी मनोकामना रखता है तो जरुर पूर्ण होती है अनेक श्रद्धालु ने छत्र चांवर आदि चढ़ाकर अपनी भक्ति प्रस्तुत की
गुरु माता ने यह भी बताया की जो भक्त धर्म कार्य में अग्रसर रहकर अपने हाथों से प्रभु की भक्ति स्मरण करते हैं उनके घरों में सदैव मंगल मंगल रहता है अमंगल सदैव ही दूर रहते हैं
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान