स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेंशनर्स के लिए जारी एस बी आई हेल्थ एसिस्ट पॉलिसी में ऑनलाइन आवेदन में सहयोग हेतु एक सेमिनार का आयोजन आज 11जनवरी 2025शनिवार को अपराह्न 12.15बजे से बैंक के बांसवाड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रखा गया । एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन यूनिट बांसवाड़ा डूंगरपुर के सचिव अजीत कोठिया ने बताया कि बैंक आर बी ओ 5 के मैनेजर एच आर हरवेंद्र कुमार अवकाश के दिन भी पेंशनर्स के सहयोग हेतु दोपहर 12बजे से अपराह्न 4बजे तक उपस्थित रहें। यूनिट अध्यक्ष मुकुंद भट्ट एवं कोषाध्यक्ष बापूलाल गुप्ता ने सभी पेंशनर साथियों का सेमिनार में हार्दिक स्वागत किया। आयोजन मे सभी पेंशनर्स ने नव वर्ष मुलाकात के साथ अपनी हेल्थ एसिस्ट पॉलिसी हेतु आवेदन करके इसके संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर अपनी शंकाओं का भी समाधान किया।
बैठक मे बांसवाड़ा में पेंशनर्स डिस्पेंसरी के साथ डूंगरपुर में भी डिस्पेंसरी खोलने आग्रह किया गया। बैठक में मैनेजर एच आर हरवेंद्र कुमार ने सभी एस बी आई पेंशनर्स की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया। बैठक को नरेंद्र पंड्या, भरत चंद्र शर्मा,मधुकर मालोंत, तेजपाल जैन, नरेंद्र व्यास, नारायण शंकर द्विवेदी, रघुनाथ रावल, टी. पी. गुप्ता, हरीश गुप्ता, गजानंद जोशी, राजेन्द्र चंचावत, महेश दोसी, एस. एल. मालोत, योगेश स्वर्णकार, एस. एन. दोसी, मनीषा पाटीदार ने सम्बोधित किया। संचालन नरेंद्र पंड्या ने किया, आभार भरत चंद्र शर्मा ने व्यक्त किया। एसोसिएशन की आगामी बैठक फरवरी 2025में डूंगरपुर में होगी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha