सऊदी अरब के किंग के सलाहकार तथा विश्व के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु जो पिछले दिनों भारत में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रपति जी, भारतीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी से मिले थे। उनका नाम हिज हाइनेस डॉक्टर अब्दुल करीम अल ईसा जिन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड, भारतीय संविधान एवं मुस्लिम समाज की भारत में स्थिति के बारे में अपने विचार रखे थे, उनसे लगभग 40 मिनट मिल कर जैन धर्म के बारे में तथा अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। जैन धर्म की बातों को जानकर तथा भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के बारे में तथा जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म के बारे में जानकर उन्हें बहुत ही प्रसन्नता हुई। चर्चा के समय पद्मश्री स्वामी ब्रह्मेशानंद जी साथ में थे। हिज होलीनेस डॉक्टर अल ईसा जी ने मीटिंग के पश्चात सऊदी अरब आने का निमंत्रण दिया तथा सऊदी अरब में मुस्लिम समाज के सामने उद्बोधन देने के लिए आमंत्रित किया। यह मेरे लिए तथा हमारे जैन समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
ङाॅ मणीन्द्र जैन
चेयरमैन, भगवान महावीर 2550 वीं निर्वाण महोत्सव समिती