सत्यवादी व्यक्ति हमेशा आत्मविश्वास से भरा हुआ और सुख से परिपूर्ण नजर आता है। उसको किसी भी प्रकार का भय,आशंका एवं चिंता नही रहती है जबकि उसके विपरीत झूठ बोलने वाला हमेशा भय ग्रस्त रहता है और एक झूठ को छुपाने के लिए अनेकों झूठ बोलने को मजबूर होता है उक्त वक्तव्य शांतिनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायती मंदिर दीवान में दस लक्षण महापर्व के पांचवें दिवस उत्तम सत्य की विवेचना करते हुए रिंकू जैन ने कहे।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी कठिन वचन और दूसरे की निंदा, झूठ इत्यादि नही बोलना चाहिए क्योंकि एक झूठ नरक गामी बन जाता है। मंदिर समिति के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि उत्तम सत्य धर्म की विशेष पूजा आराधना की गई तो वहीं श्रावको द्वारा वृहद शांति धारा के साथ भाद्र मास में महती धर्म प्रभावना की जा रही है।
धूप दशमी कल जैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष भाद्र पद शुक्ल दशमी को धूप दशमी का पर्व मनाया जाता है। अष्ट कर्मो यथा दर्शनावरणीय, ज्ञानावरणीय, मोहिनीय, वेदनीय, आयु, नाम,गोत्र,अंतराय की निर्जरा करने के लिए धूप का खेवन अग्नि में किया जाता है जिसे धूप दशमी व सुगन्ध दशमी भी कहा जाता है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha