कर्नाटक में श्री क्षेत्र धर्मस्थल में विराजित मंजूनाथस्वामी मन्दिर के अधिष्ठाता एवं जैन समाज के कोहिनूर एवं मन्दिरो के निर्माता हेगड़े परिवार के जैन रत्न श्री वीरेन्द्र हेगडे जी सदैव सर्व धर्म समाज के लिए खडे रहे।, लेकिन कुछ समय से उनके ऊपर एवं क्षेत्र के उपर मनगढ़ंत आरोप प्रत्यारो लगाए जा रहे थे । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अपने उपर लगाए गए झुठे आरोप से विचलित नहीं हुए। और उन्होंने खुद सरकार से निवेदन कर अपने उपर लगाए गए आरोपों की सरकार से अपील कर न्यायिक जांच करवाई और जांच रिपोर्ट आने पर निर्दोश सिद्ध हुए! दद्दू ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजीत नहीं सत्य की जीत पर इंदौर समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन अमित कासलीवाल सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन सुभाष काला एवं पुष्पा कासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन रेखा जैन श्रीफल आदि ने सत्य की जीत पर कहा कि हेगड़े परिवार जो सर्व धर्म समभाव की सुरभि फेलाने वाले पर दुख कातर जो सब के लिए धर्म संस्कृति मानव सेवा के लिए क्रतसक्लपित है आज भारत की जैन समाज को आप के द्वारा किए जा रहे शद कार्यों से जैन समाज गोरवान्वित हों रहा है। और विश्व भर की जैन समाज आप के साथ है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha