धर्म परायण नगरी डिग्गी में शांतिनाथ जिनालय साधना केन्द्र में आचार्य 108 श्री इन्द्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में चल रहे दश लक्षण महापर्व महोत्सव के पांचवें रोज उत्तम सत्य धर्म की हुई पूजा
सत्य को कोई झुका नहीं सकता, सत्य की हमेशा जीत होती है,असत्य मे भय एवं डर रहता है, सत्य के बिना व्यक्ति अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता
आचार्य
इन्द्र नंदी जी महाराज
डिग्गी/फागी संवाददाता
धर्मपरायण नगरी डिग्गी में शांतिनाथ जिनालय साधना केन्द्र में विराजमान आचार्य श्री इन्द्रनंदी जी महाराज, मुनि श्री उत्कृष्ट सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में अग्रवाल समाज 84 के तत्वाधान में अग्रवाल सेवा सदन में चल रहे दशलक्षण महापर्व के पांचवें रोज उत्तम सत्य धर्म की पूजा हुई ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की शांति नाथ जिनालय में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद विभिन्न धार्मिक क्रियाएं हुई,कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के अध्यक्ष अनिल सूराशाही एवं राजाबाबू गोधा ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि कार्यक्रम में श्रीमती कृष्णबाला दैवी, इंद्रमल ,बाबूलाल, प्रमोद कुमार, पवन कुमार, ऋषभ कुमार गोयल परिवार लावा निवासी ने श्री जी की महाशांति धारा करने का सोभाग्य प्राप्त किया, कार्यक्रम में इसी परिवार ने आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ का पादप्रक्षालन कर जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में आचार्य इन्द्र नंदी जी महाराज ने उतम सत्य पर प्रकाश डालते हुए अपने मंगलमय उदबोद्बन में श्रावकों को बताया कि सत्य को कोई झूका नहीं सकता, जो सत्य तक पहुंचा दे वही उत्तम सत्य है, सत्य ईश्वर है, सत्य की हमेशा जीत होती है।असत्य में भय एवं डर रहता है,सत्य में शक्ति होती है, सत्य में स्वतंत्रता होती है,सत्य संदेह एवं अन्धकार को दूर करता है।सत्य के बिना व्यक्ति अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता, सत्य सार्थक है , एक झूठ को छुपाने के लिए हजार झूठ बोलनी पड़ती है, लेकिन सत्य अकेला ही काफी है,सत्य वचनों को समझे बिना जीवन का कल्याण संभव नहीं है।कार्यक्रम में पूज्यार्थियों द्वारा पंचपरमेष्ठी भगवान,मूलनायक शांति नाथ भगवान, देव, शास्त्र, गुरु की पूजन, पंच मेरु पूजन, नव देवता पूजन, सोलह कारण पूजन, दस लक्षण पूजन,24 भगवान की पूजन तथा निर्वाण क्षेत्रों की पूजा सहित अनेक पूजा पूजाएं कर सुख समृद्धि की कामना की,कार्यक्रम में मुनि सेवा समिति के मंत्री विमल कुमार जैन एवं फागी पंचायत के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि सौधर्म इंद्र गोविंद जैन -श्रीमती राज जैन जर्मन वालों ने सभी इन्द्रों के साथ विधान पर 17 अर्घ्यअर्पित कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की ओर बताया कि उक्त कार्यक्रम आचार्य इन्द्र नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में, मुनि सेवा समिति अग्रवाल समाज 84 के तत्वाधान में, सकल दिगम्बर जैन समाज डिग्गी के सहयोग से पंडित बृजेश शास्त्री के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के अध्यक्ष अनिल सूराशाही,कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन पराना , फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, सत्यप्रकाश जैन चित्रकूंट
सांगानेर,अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी के संचालक गोविंद जैन एवं प्रकाश जैन डिग्गी, महावीर प्रसाद जैन,मिलाप चंद गोयल पचेवर,पदम चंद जैन पचेवर, विमल कुमार जैन पचेवर,सीताराम जैन, प्रमोद गोयल लावा,हरिशंकर गर्ग,बिरधी चंद जैन मालपुरा, भागचंद जैन परवण मालपुरा ,पदम जैन पीपलू वाले निवाई, तथा राजाबाबू गोधा फागी सहित सभी पदाधिकारी गण श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान