सत्य के बिना व्यक्ति अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता

0
149

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चौरु, नारेड़ा, मंडावरी,मेहंदवास, निमेडा एवं लदाना सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के नौ वें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याण हर्षोल्लास से मनाया गया जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया सभी जिनालियों में प्रात श्री जी का अभिषेक, शांति, एवं अष्टद्वव्यों पूजा के बाद पुष्पदंत भगवान का जयकारों के साथ सामूहिक से मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। इसी कड़ी में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में चल रहे दस दिवसीय सहस्त्रनाम जिन शासन विधान के भागचंद राजकुमार कासलीवाल फागी वाले पुण्यार्जक थे। तथा दोपहर में तत्वार्थ सूत्र के पांचवें अध्याय का वाचन किया गया और भरी धर्म सभा में उत्तम सत्य धर्म के बारे में आर्यिका श्री ने श्रृदालुओं को बताया कि सत्य के बिना व्यक्ति अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता, सत्य के अभाव में सफलता और शांति कभी प्राप्त नहीं होगी, सत्य जब आत्मा के सम्यक दर्शन के साथ होता है तब उत्तम सत्य धर्म कहलाता है। इसी कड़ी मे कस्बे में त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 9 वें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
उक्त कार्यक्रम में समाज के नवरत्न कठमाणा,पदम बजाज,सुरेंद्र पंसारी, अग्रवाल समाज चौरासी के उपाध्यक्ष पवन कागला,कमलेश जैन मंडावरा, राकेश जैन कठमाणा, सुरेश जैन मंडावरा तथा राजाबाबू गोधा एवं महिला मंडल की मुन्ना कासलीवाल, शिमला नला, राजा कासलीवाल, मैना कठमाणा,कमला कठमाणा, कैलासी कठमाणा ,निर्मला बजाज, सुनीता पंसारी, अंजू मंडावरा, मंजू कलवाड़ा, उषा लदाना, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here