सत्य धर्म पर्युषण पर्व के पांचवे रोज प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने धर्म सभा को बताया

0
11

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को
ग्राम घुवारा मध्य प्रदेश में उत्तम सत्य धर्म पर परम पूज्य,प्रवचन केसरी,मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन दिए
मुनि ने सत्य धर्म पर बताया कि सत्य धर्म में वह ताकत होती है जिससे झूठ लाया नहीं जा सकता सत्य कभी डरता नहीं सत्य कभी टूटता नहीं सत्य बहुत ताकतवर होता है
झूठ सत्य होता है वह ताकथिन होता है बहुत जल्दी झूठ टूट जाता है झूठ के पैर नहीं होते बिना पैर का व्यक्ति बहुत जल्दी लड़खड़ा जाता है इसी प्रकार झूठ है
मुनि ने बताया कि मुनि सदेव ही सत्य वचन बोलते हैं मीठे वचन मर्यादा वाले शब्द ही अपने मुंह से वचन बोलते हैं
प्रतिदिन मुनि के प्रवचनों में अपार भक्त उमड़ते हैं
आज के आहार पद्म चन्द्र जैन पनवारी वालों के घर पर हुए
जो मनुष्य जैन धर्म के सिद्धांत पर चलता है उन्हें अपनाते हैं वह जैन कहलाता है केवल मात्र बाहरी लेवल लगाने से जैन नहीं हो जाता जब तक जैन की क्रियाएं वह नहीं मानेगा तब तक उसे जैन कहने का अधिकार नहीं है जैन धर्म अहिंसा का एक धर्म है जिसे प्राणी मात्र जानते हैं की जैन धर्म सबसे बड़ा धर्म है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here