सातवीं बार दस दिन के उपवास कर्ता व्रती का किया सम्मान

0
10

धर्म जाग्रति संस्थान ने क्षमा पर्व पर उपाध्याय वृषभानंद जी ससंघ को श्रीफल समर्पित कर क्षमा याचना की

सातवीं बार दस दिन के उपवास कर्ता व्रती का किया सम्मान

द्रष्टि बदलो सृष्टि अपने आप बदल जाएगी – उपाध्याय वृषभानंद

फागी संवाददाता
जयपुर – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आचार्य वसुनंदी महामुनिराज के वरिष्ठ शिष्य झोटवाड़ा में विराजित उपाध्याय वृषभा नंद जी मुनिराज को श्रीफल समर्पित कर क्षमा वाणी पर्व पर उत्तम क्षमा याचना की गई
कार्यक्रम में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि संस्थान के सदस्यों ने मध्याह्न में चल रहे स्वाध्याय में भाग लिया । जहाँ उपाध्याय श्री ने समझाया की धन किसी को सुख नहीं देता , मानव धन के चक्कर में सुख शांति खो देता है । उन्होंने कहा की केवल भाव अर्थात दृष्टि बदलने की देरी है सृष्टि तदनुसार अपने आप बदल जाएगी
स्वाध्याय के पश्चात सभी ने श्रीफल समर्पित कर गुरु के प्रति किसी भी प्रकार की जाने अनजाने में हुई असाधना, भूल , के लिए मन वचन काय से क्षमा याचना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इधर सातवी बार दस दिन के व्रत करने वाले व्रती निर्मल पाटोदी ने उपाध्याय श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया साथ ही संस्थान के संरक्षक ओम प्रकाश काला मामाजी, बिमल कुमार बाकलीवाल झोटवाड़ा , कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया थड़ीमार्केट , मंत्री जीतू गंगवाल प्रताप नगर , पवन पांड्या एवं झोटवाड़ा समाज के मंत्री नवीन पांड्या आदि ने माला दुपट्टा शाल एवं साफा पहना कर अभिनंदन किया । झोटवाड़ा समाज द्वारा संस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष का सम्मान किया गया, इस अवसर पर संस्थान के महेश काला , सोभाग अजमेरा, राजेंद्र ठोलिया, सिद्ध सेठी , नरेन जैन , महीप जैन , महेंद्र बसवा वाले , अमित पाटनी आदि तथा झोटवाड़ा समाज की गरिमामय उपस्थिति रही।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here