सूतड़ा जिला टोंक में 1008 मुनि सुव्रतनाथ तीर्थ क्षेत्र में 25 फरवरी को मोक्ष कल्याणक महामस्त का अभिषेक भव्य शोभा यात्रा निकाली जावेगी

0
125

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
20 फरवरी गुरुवार 2025
मुनि सुव्रतनाथ तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महावीर जैन पराणा निवाई वाले ने जानकारी देते बताया
पोंगल सुधा सागर महाराज की आशीष कृपा से यह क्षेत्र दिन दुगना रात चौगाना प्रकृति के मार्ग पर बढ़ रहा है
बहुत ही पुण्य के उदय से दो दिवसीय कार्यक्रम ग्राम सूतडा में संपन्न होने जा रहा है
फागुन द्वादशी मंगलवार को अतिशष क्षेत्र मुनि सुव्रतनाथ तीर्थ क्षेत्र पर आचार्य इंद्र नंदी जी महाराज के परम सानिध्य में मोक्ष कल्याण महा मस्त का अभिषेक स्वर्ण कलसा रोहण भव्य शोभा यात्रा निकाली जावेगी
इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों से मुनि भक्त जैन बंधु भाग लेंगे
कार्यक्रम में झंडारोहण दीप प्रज्वलित चित्र अनावरण सम्मान समारोह मुनि श्री के मंगल प्रवचन आदि का भक्तों को लाभ प्राप्त होगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here