सर्वधर्म सभा का आयोजन

0
2

आप सभी को सूचित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि आज सांय गवर्नर हाउस में माननीय गवर्नर श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के अनुयायी उपस्थित रहे। हमारे जैन समाज के भी श्रीमान अध्यक्ष महोदय महावीरजी गंगवाल, श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जी छाबड़ा निरंजन जी गंगवाल पण्डितजी संतोष जी शास्त्री शैलेश जैन उपस्थित रहे। श्री संतोष शास्त्री ने सर्वधर्म सभा में णमोकार मन्त्र का जाप अष्टमंगल का पाठ करके विश्व में शांति हो ऐसी कामना की पिछले दिनों पहलगाँव में 26 जनों की आतंकवादियों द्वारा क्षति की गई थी। उनकी भी आत्मा को शांति मिले ऐसी प्रार्थना की गई सभी धर्म के अनुयायियों द्वारा जब सर्वधर्म सभा चल रही थी तभी मुख्यमंत्री जी को समाचार मिला और उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अभी अभी सीज फायर का भी ऐलान किया गया है। आज की धर्म सभा में हमारी सेनाओं के पराक्रम की भी प्रशंसा की गई एवं शहीद हुवे सेनानीयों के लिए शांति की प्रार्थना की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here