सराकोद्धारक ज्ञानसागर की जन्म जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

0
50

मुरैना (मनोज जैन नायक) सराकोद्धारक जैनाचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज का 68वा अवतरण दिवस विभिन्न धार्मिक एवम सामाजिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
मुरेना में 01मई 1957 को जन्में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के 68वें अवतरण दिवस पर जैन मंदिर ज्ञानतीर्थ एवम बड़ा जैन मंदिर मुरेना में विशेष आयोजन किए गए । प्रातः कालीन वेला में श्री जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवम पूज्य आचार्यश्री की अष्टद्रव्य से पूजन की गई । बड़ा जैन मंदिर मुरेना के प्रवेशद्वार पर अन्न दान के तहत विशाल भंडारा किया गया । जिसमें सभी आमजनों को भोजन व मीठा पानी वितरित किया गया । इस भीषण गर्मी में शीतल पेय एवम अन्न प्रसादी पाकर सभी आमजन काफी आनंदित हुए । समाज के महिला मंडलों द्वारा बधाईयों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने पूज्य गुरुदेव का गुणगान करते हुए मंगल गीत गाए । रात्रि को संगीतमय आरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण प्रेमचंद जैन बंदना साड़ी व टिकटोली अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, प्रेमचंद ने किया । बड़ा जैन मंदिर कमेटी मुरेना के अध्यक्ष अनिल जैन प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर प्रसादी वितरण का शुभारंभ किया । गुणानुवाद सभा में मंदिर कमेटी के निवर्तमान मंत्री एडवोकेट धर्मेंद्र जैन ने पूज्य आचार्यश्री के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात उपस्थित सभी गुरुभक्तों ने पूज्य गुरुदेव की महा आरती की । कार्यक्रम का संचालन अनूप भंडारी द्वारा एवम आभार प्रदर्शन ज्ञानतीर्थ युवा संघ परिवार मुरेना की ओर से जिनेश जैन कालू द्वारा किया गया ।
ज्ञानतीर्थ युवा संघ मुरेना द्वारा सकल जैन समाज मुरेना के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में नत्थीलाल जैन, जवाहरलाल बरैया, दर्शन लाल जैन, विमल जैन वर्तन वाले, मनोज नायक, अतुल जैन, नीलेश जैन, सुनील जैन पुच्ची, सुनीत जैन, पवन जैन, दिनेश जैन, अक्षय जैन, कुशल जैन, अनिल जैन, योगेश जैन, निर्मल जैन, अमर जैन, पदम जैन, आशीष जैन, राजकुमार जैन, योगेश जैन, मनीष जैन, सचिन जैन, रोकी जैन, सोनू जैन, अभिषेक जैन, अमित जैन, रितेश जैन, गौरव जैन, ललित जैन सहित सैकड़ों की संख्या में गुरुभक्त मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here