सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज दीक्षा दिवस पर वृहद जन सम्मेलन

0
2

अहिंसा प्रभावना दिल्ली द्वारा होगा विशेष आयोजन

दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक, जैनाचार्य सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर वृहद जन सम्मेलन का आयोजन रविवार 27 अप्रैल को दिल्ली में होने जा रहा है । जिसमें समाज की प्रतिभाओं को विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अहिंसा प्रभावना समूह व्दारा वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक त्रयोदशी महोत्सव, आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज दीक्षा दिवस एवं वृहद जन सम्मेलन दिनांक 27 अप्रैल रविवार 2025 को आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रथम दीक्षित शिष्या गणिनी आर्यिका श्री 105 अंतशमति माताजी एवं आर्यिका श्री 105 सरस्वति माताजी के सानिध्य में लाल मंदिर अंतर्गत प्राचीन श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत रजि.दिल्ली में प्रात: 9:30 बजे आयोजित होने जा रहा है ।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष युवा उद्यमी सजल जैन (महक ग्रुप) दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि पी.के.दशोरा (वाइस चांसलर मंगलायतन यूनिवर्सिटी) अलीगढ़, विशिष्ट अतिथि राजीव जैन (पूर्व डायरेक्टर आई बी भारत), डॉ मणिन्द जैन (अध्यक्ष वीर जनशक्ति पार्टी), प्रद्युमन जैन (अध्यक्ष तीर्थ संरक्षण कमेटी दिल्ली प्रदेश), समारोह गौरव के रूप में दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन उपस्थित रहेंगे ।
समारोह के मध्य आचार्य ज्ञान सागर अवार्ड से डॉ ललिता जैन जोगन (वरिष्ठ समाज सेविका) मुंबई, समाज गौरव अवार्ड से अर्पित जी जैन (डीसीपी) गुड़गांव, डॉ अंशु जैन (डीसीपी एंटी करप्शन) दिल्ली, युवा गौरव अवार्ड्स से कुमारी गरिमा जैन (यूपीएससी एस्पायरेंट रैंक 218), जैन समाज के चमकते सितारे अवॉर्ड से हर्ष जैन (पीए नीति आयोग), हर्षिता जैन (होम मिनिस्ट्री फाइनेंस), रिया जैन मुरैना (स्टेनो जल बोर्ड) दिल्ली, आशी जैन मुरैना (फाइनेंस होम मिनिस्ट्री) दिल्ली, जैन धर्म धुरंधर अवार्ड से कुमारी संस्कृति जैन गुना, मास्टर कर्तव्य जैन गुना को सम्मानित किया जायेगा ।
जैसवाल जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व,. श्री पवन जैन (एयर फ्लो जनकपुरी) दिल्ली अवार्ड से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था जैसवाल जैन युवजन दिल्ली एवं श्री शांतिनाथ जैन सेवा संघ दिल्ली को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य वक्ता डॉ. वीर सागर जैन, डॉ अनेकांत जैन, डॉ इंदु जैन (राष्ट्र गौरव) होगें । समारोह की अध्यक्षता डॉ डी सी जैन ग्रीन पार्क दिल्ली करेंगे । समारोह में सीए अजय जैन नोएडा, एडवोकेट सुशील जैन, डॉ. डी सी जैन ग्रीनपार्क, इंजीनियर भूपेंद्र जैन ग्रीनपार्क दिल्ली, जे के जैन वैशाली, कैरियर काउंसलर रितेश जैन दिल्ली विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । मंच संचालन का उत्तरदायित्व डॉ नीरजा जैन दिल्ली, श्रीमती शिल्पी जैन मुरैना, रीतेश जैन कैरियर काउन्सलर संभालेंगे ।
प्रचार प्रसार संयोजक मनोज जैन नायक मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समारोह का आयोजन अंहिसा प्रभावना जन सेवा ट्रस्ट दिल्ली, अंहिसा प्रभावना समूह दिल्ली, राष्ट्रीय अंहिसा प्रभावना महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है । प्राचीन श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत चांदनी चौक दिल्ली ने अधिकाधिक संख्या में समारोह में सम्मिलित होने का निवेदन किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here