प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का हुआ सम्मान
लखनपुर प. बंगाल (मनोज जैन नायक) परम पूज्य सराकोध्दारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के विभिन्न अंचलों में एक साथ ब्र. अनीता दीदी, ब्र.मंजुला दीदी के निर्देशन में शीतकालीन ज्ञान संस्कार बाल शिक्षण शिविरों का समापन विशिष्ट जनों की उपस्थिति में सांस्कृतिक परिस्थितियों के साथ विशिष्ट जनों की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें बारकोना,लक्ष्मनपुर,राजामेला,
भोक्तावान, हारीभंगा,खगड़ा आदि स्थानों पर शिविरों का समापन हुआ।जिसमें जैन सराक ट्रस्ट्र के अध्यक्ष गयाराम मांझी,सचिव संजय मांझी, लखन जी, डॉ प्रदीप सुधांशु माझी एवं रघुनाथपुर सेंटर के व्यवस्था प्रमुख गौरांग मांझी, रामदुलार मांझी बंधन मांझी, समीर मांझी फरिक मांझी,लखनपुर सेंटर के शक्तिपदा आचार्य ज्ञानसागर जी के चित्र के समग्र दीपप्रज्वलन, मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ स्थानीय शिविर सहयोगियों का सम्मान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। ज्ञान दर्पण भाग 1,2, पूजन प्रशिक्षण, मेहंदी, ड्राइंग, सिलाई में प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरस्कार दिए गए एवं सभी शिविरार्थीओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं मैं अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। शिक्षण शिविरों अध्यापन कराने हेतु शिविर मुख्य संयोजक मनीष शास्त्री विद्यार्थी सागर. संयोजक रीतेंद्र जैन बड़ामलहरा, नितिन शास्त्री, आकांक्षा जैन, स्नेहालता जैन, काव्या जैन, जिनांश जैन, नितू जैन के द्वारा सफलतम आयोजन के लिए सम्मान सराक ट्रस्ट्र बांकुरा द्वारा किया गया।
शिक्षण शिविरों के विषय में सराक ट्रस्ट्र अध्यक्ष गयाराम मांझी ने कहा कि ऐसे आयोजन से धर्म की प्रभावना होती है और यह हमेशा होते रहनी चाहिए ग्रीष्मकालीन शिविरों के लिए अभी से हम लोगों का आमंत्रण है हम सभी आपका सहयोग करेंगे। सराक ट्रस्ट्र सचिव संजय मांझी ने कहा हमें आगे के कार्यक्रम के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। शिविर संयोजक मनीष शास्त्री विद्यार्थी ने कहा ऐसे आयोजन में अगर स्थानीय समाज सहयोग करती है तो कार्यक्रम निश्चित ही सफल होते हैं और आप लोगों का हमें सहयोग मिलेगा तो हम ग्रीष्मकालीन शिविरों का भव्य आयोजन करेंगे। जिससे पूरे सराक क्षेत्र में शिक्षण शिविरों का सफलतम आयोजन हो सके। शिक्षण शिविरों का आयोजन जैन मिलन कॉलोनी मुजफ्फरनगर एवं आयोजक भारतवर्षीय दिगंबर जैन सराक ट्रस्ट दिल्ली एवं सराक उन्नयन समिति बांकुडा पश्चिम बंगाल के सहयोग से आयोजित ज्ञान संस्कार बाल शिक्षण शिविरों का सफलतम कार्यक्रम संपन्न हो सका।