प्रेस विज्ञप्ति
संयुक्त व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुए अध्यक्ष बने अनिल कुमार जैन मित्तल
नैनवा जिला बूंदी 29 सितंबर सोमवार 2025
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला
संयुक्त व्यापार विकास समिति नैनवा के चुनाव संयोजक देवेंद्र कुमार जैन व सहसंयोजक राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि संयुक्त व्यापार विकास समिति नैनवां के चुनाव रविवार सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक श्रृंगी मैरिज हॉल नैनवा में संपन्न हुए चुनाव में कुल मतदाता 1097 जिनमें से 1010 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार जैन को 541मत मिले तथा संजय कुमार जैन को 454 मत मिले दोनों प्रत्याशियों के मध्य कुल 87 मतों का अंतर रहा तथा अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार जैन मित्तल 87 मतों से विजय घोषित किया गया इसी प्रकार सचिव पद के लिए अमित कुमार मारवाड़ा को 594 मत मिले एवं इंद्रेश नागर को 393 मत मिले दोनों प्रत्याशियों के मध्य कुल 201 मतों का अंतर रहा सचिव पद के लिए को अमित कुमार मारवाड़ा 201 मतों से विजय घोषित किया गया उपाध्यक्ष हेतु विजय कुमार मित्तल को विजय घोषित किया गया चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें सभी व्यापारियों ने अपने भरपूर सहयोग दिया l
अच्छा कार्य करने पर व्यापारी लोगों ने दोबारा शुभ अवसर दिया यह अपने कार्यकाल की बहुत बड़ी प्रशंसा है
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट, संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान