सवंत्सरी व अनन्त चतुर्दशी पर मांस विक्रय केंद्र व बूचड़खाने बंद करने की मांग का दिया ज्ञापन

0
46

भाजपा नेता रविन्द्र जैन जुरहरा ने मंत्री झाबरमल खर्रा से मुलाकात कर रखी मांग
जैन धर्म के अनुसार भाद्र मास में पर्युषण पर्व को अति पवित्र माना जाता है इस दौरान जैन धर्मावलंबियों द्वारा विशेष पूजा आराधना, व्रत,उपवास, संयम साधना व धार्मिक आयोजन किये जाते हैं।तब मूक पशुओं का वध कर उनके मांस का विक्रय करने से जैन समाज की निर्मल भावनाएं आहत रहती हैं।
जैन समाज के वयोवृद्ध व प्रदेश सहसंयोजक वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भाजपा के रविन्द्र जैन जुरहरा ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देकर संवत्सरी 8 सितम्बर व अनन्त चतुर्दशी 17 सितम्बर दोनो दिवसों को सभी मांस विक्रय केंद्र,पशु वध प्रतिष्ठान,बूचड़खाने, अंडा मछली विक्रय केंद्र को बंद रखने की मांग की है। उन्होंने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खर्रा को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौपां जिस पर उन्होंने अतिशीघ्र आदेश प्रसारित करने का आश्वासन दिया।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि जैन पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया,पूर्व निःशक्तजन आयुक्त खिल्लीमल जैन अलवर ने भी इसी आशय का पत्र मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को लिख बूचड़खाने बंद रखने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here