शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर एवं आचार्य भगवान 108 श्री विद्यासागर जी महाराज , वर्तमान आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज एवं आर्यिका गणनी 105 ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष पर श्री दिगंबर जैन युवा मंडल ब्यावर के द्वारा श्री ऐलक पन्नालाल दिगंबर जैन स्कूल में बच्चों की शिक्षा में सहयोग हेतु स्कूल में मंडल की तरफ से पंखे लगवाए गए साथ ही बच्चों को मिठाई एवं अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष अनिल रानीवाला, उपाध्यक्ष संजय रावका, समाज के अध्यक्ष अशोक काला, पंडित घनश्याम दास शास्त्री, वीरेंद्र गोधा, प्रदुमन जैन, शांतिलाल कटारिया व युवा मंडल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला, मंत्री राकेश गोधा, उपाध्यक्ष अंकुर अजमेरा, सहमंत्री अतुल बड़जात्या, सांस्कृतिक मंत्री प्रशांत जैन, मनोज सोगानी, प्रमोद बड़जात्या, कमलेश ठोलिया, मनीष सोनी, मनीष अजमेरा, संजय जैन, नीरज जैन, विकास छाबड़ा, विकास जैन, उज्जवल काला, चंचल जैन, लक्की गंगवाल, सौरभ जैन, यश पहाड़िया, महावीर अजमेरा, नितिन बाकलीवाल, कोपल फागीवाला, साक्षी सोनी, वर्षा बड़जात्या, अंतिमा सोगानी, क्षमा अजमेरा, निशा अजमेरा, ज्योति बड़जात्या, अमानी पहाडिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था स्कूल प्रधानाध्यापक अनुपम नागोरा , अरुणा जैन व अन्य अध्यापक, अध्यापिकाएं ने की।
कार्यक्रम का संचालन पंडित घनश्याम दास शास्त्री ने किया व उन्होंने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुरु की महिमा का बखान किया साथ ही युवा मंडल के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ग्यापित किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha