” सन्त सदन शिलान्यास एवं प्रथम आवरण समारोह “

0
2

” सन्त सदन शिलान्यास एवं प्रथम आवरण समारोह ”

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
बडे ही सो भाग्य एवं
हर्ष एवं पुण्य का संयोग है तीर्थ स्वरूप”श्री चंद्रनाथ जिनालय,अम्बिकापुरी” एरोड्रम रोड में जिनालय के सम्मपुर्ण मार्बल एवं नव निर्माणाधीन संत सदन के निर्माण का शुभ उपक्रम जैन समाज के भामाशाह समाजसेवी दानवीर भरत कुसुम जी मोदी के आर्थिक सहयोग से होने जा रहा है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परिसर में प्रस्तावित नवीन भवन संरचना को भरत कुसुम मोदी सन्त सदन नाम से अलंकृत किया जाएगा , जो मुनि सेवा का उज्ववल प्रतीक बनेगा ।
इसी शुभ मंगल अवसर पर सन्त सदन का शिलान्यास भरत कुसुम जी मोदी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंद्र सोगानी एवं मंत्री डॉ अभिषेक सेठी ने समाज श्रेष्ठीयो का बहुमान कर सबका सम्मान किया गया इस अवसर पर हंसमुख गांधी केलाश वेद आकाश पांड्या राजेश जैन दद्दू
नकुल पाटोदी अर्पित वाणी प्रदीप बड़जात्या मंयक जैन अनामिका बाकलीवाल संजय पाटोदी धन्नकुमार अजमेरा आदि समाज जन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्पित वाणी ने किया एवं आभार प्रदर्शन विजेन्द्र सोगानी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here