राजेश जैन दद्दू
इंदौर ।उपरोक्त उदगार मुनि श्री प्रमाणसागरजी महाराज ने रेवतीरेंज में बनने वाले सर्वतोभद्र एवं सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास समारोह में व्यक्त किये। मुनि श्री ने कहा कि लोग पूंछते है कि इतने अधिक मंदिर है तो और मंदिरों की क्या आवश्यकता है उसके जबाब में मुनि श्री ने कहा कि जिनशासन की प्रभावना युगों युगों से होती आई है और युगों युगों तक होती रहेगी आचार्य गुरुदेव ने अकेले मंदिर की ही प्रस्तावना नहीं रखी सबसे पहले यंहा पर प्रतिभास्थली के रुप में एक विशाल शिक्षा केंद्र स्थापित किया। मुनि श्री ने सहस्त्र कूट जिनालय के पुनयार्जक बीड़ी बाला परिवार के श्री नरेन्द्र पप्पाजी,आजादजी,
डॉ अशोक डां राकेश जैन डॉ दीपक जैन एवं राजीव जैन के साथ उन सभी पुनयार्जक परिवारों को भी आशीर्वाद दिया जिन्होंने जिनालय निर्माण में सहयोग दिया है। इस अवसर पर मुनि श्री विनम्रसागर महाराज ने कहा कि इंदौर शहर में लगभग दस हजार घरों की समाज है आचार्य गुरूदेव ने सभी को बहूत कुछ दिया है और उनकी भावना थी यंहा पर पाषाण का लगभग 216 फिट ऊंचा जिनालय बने बीड़ी बाला परिवार के साथ यदि तीन सौ परिवार यदि प्रतिवर्ष छोटी सी राशी से भी दान की शुरुआत करेंगे तो यह विशाल जिनालय लगभग दस वर्षों में बनकर तैयार हो जाऐगा।उन्होंने कहा कि शिलान्यास का यह अबसर बहूत ही पुण्य से मिलता है लगभग तीन हजार वर्षों तक यह मंदिर सुरक्षित रहेगा प्रवचन के उपरांत मुनि संघ के सानिध्य में शिलान्यास विधि प्रतिष्ठाचार्य अनिल भैया अशोक भैया,अभय भैया के निर्देशन में संपन्न की गयी सबसे पहले मूल शिलान्यास बीड़ी वाला परिवार द्वारा किया गया उसके पश्चात अन्य पुण्यार्जक परिवारों ने किया इस अवसर पर मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज मुनि श्री निस्वार्थ सागर महाराज मुनि श्री निसर्ग सागर महाराज मुनि श्री संधान सागर महाराज एवं संघस्थ सभी क्षुल्लक जी सहित आर्यिका दुर्लभमति माताजीभी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन ब्र.अशोक भैया एवं दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन टृस्ट रेवतीरेंज के सचिव सचिन जैन उद्योगपति ने किया धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं धर्म प्रभावना समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया कि ।कार्यक्रम मे दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र पप्पाजी मनीष नायक राकेश चेतक सुनील जैन केएस सहित सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।कार्यक्रम के उपरांत सांयकालीन शंका समाधान कार्यक्रम रेवती रेंज में ही संपन्न हुआ।
राजेश जैन दद्दू धर्म समाज प्रचारक
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha