संसार के लोगों की मुझे खोट चाहिए
गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री
माताजी
6 अगस्त बुधवार 2025
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला टोंक के सहस्त्र कूट विज्ञातीर्थ
गुरु माता ने अपने उद्बोधन में अपार भक्तों को संबोधित करते हुए बताया
मुझे आपसे नोट , वोट , सपोर्ट नहीं चाहिए बस आपकी खोट चाहिए विज्ञाश्री माताजी
प. पू. भारत गौरव सहस्रकूट विज्ञातीर्थ प्रणेत्री श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी कार्यक्रम की शुरुआत अभिषेक शांतिधारा से हुई। सुनील भांजा एवं प्रतीक सेठी ने बताया की सर्वप्रथम शान्ति विधान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात चित्रानावरण , दीप प्रज्जवलन व मंगलाचरण हुआ। भक्तों ने अपने भक्ति भाव गुरु चरणों में समर्पित किये । जिसमें गाजियाबाद, जयपुर, मालपुरा , वानपुरा आदि स्थानों से पधारे भक्तों ने अपनी भावांजलि समर्पित की । अष्ट द्रव्यों के थाल सजाकर भक्ति से गुरु मां की पूजन की। तत्पश्चात पूज्य गुरु मां का मंगल उद्बोधन हुआ।
माताजी ने सभी को मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि – आज आपको भक्ति का अवसर मिला इसलिए आपके लिए खुशी का दिन है और मेरे लिए लोस का दिन है। और जिसका लोस का दिन हो उसे खुशी नहीं हो सकती। माताजी ने आगे कहा कि – जैसे आप अपनों को जन्म दिवस पर उपहार देते हैं ऐसे ही मुझे भी आप सबकी एक बुराई तोहफें में चाहिए। मुझे आपसे नोट , वोट , सपोर्ट नहीं चाहिए बस आपकी खोट चाहिए। आपके अंदर बीड़ी , गुटखा , सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की आदत है तो वो मुझे दे दीजिए अर्थात इन सबका त्याग कर दीजिए। सभी ने दोनों हाथों को उठाकर स्वीकृति प्रदान की ।
अधिक समय तक उत्तम जीवन जीने के लिए इन गलत वस्तुओं का त्याग करने होगा बिना त्याग के हम जैन कहलाने का अधीकार नहीं है
इन वस्तुओं का सेवन अज्ञानी लोग करते हैं ज्ञानवान व्यक्ति सदैव ही इसे दूर रहते हैं ऐसा गुरु माता ने अपार भक्तों को बताया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान