सांसद नवीन जैन के साथ प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री को दिया आमंत्रण

0
7

01 से 06 फरवरी को डोगरगढ़ में होगा अनुष्ठान

मुरैना (मनोज जैन नायक) संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की महाप्रयाण समाधि को एक वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आयोजित होने जा रहे धार्मिक अनुष्ठान में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः स्मरणीय, समाधि सम्राट परम पूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की पावन समाधिस्थली श्री चंद्रगिरी महातीर्थ, डोंगरगढ़ (छ.ग.) में पूज्य गुरुदेव के महाप्रयाण समाधि के एक वर्ष पूर्ण होने के पावन प्रसंग पर आगामी दिनांक १ फरवरी से ६ फरवरी २०२५ तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान्न सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है।
राज्यसभा सांसद नवीन जी जैन (पीएनसी) आगरा के नेतृत्व में “विद्यायतन” समाधि स्मारक, चंद्रगिरी ट्रस्ट एवं सर्वोपयोगी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्री माननीय अमित शाह को आमंत्रण पत्र भेट कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने बाबत निवेदन किया । प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित सांसद नवीन जैन, प्रभात जैन मुम्बई, विनोद बडजात्या रायपुर, सुधीर जैन कागजी दिल्ली एवं मनीष जी जैन रायपुर ने माननीय गृह मंत्री जी से मुलाकात कर समाधि दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । गृहमंत्री अमित शाह जी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि मंडल को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने बताया कि वे 1 से 6 फरवरी के बीच डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में अवश्य शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here