सन्मतिसागर समाधि -स्मृतिदिवस त्रिलोकतीर्थधाम में 17 को मनाया जायेगा

0
88

बड़ागांव -त्रिलोकतीर्थ (मनोज जैन नायक) दिगम्बराचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज का समाधि स्मृति दिवस त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव (बागपत) में 17 मार्च को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
श्री त्रिलोकतीर्थ धाम कमेटी के कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसारआचार्य शांतिसागर महाराज छाणी परंपरा के पंचम पट्टाचार्य राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज का गुरुसमाधि -स्मृति दिवस महोत्सव रविवार 17 मार्च को विश्व की प्रथम अलौकिक कृति त्रिलोकतीर्थ धाम में ऐलाचार्य श्री त्रिलोकभूषण महाराज, ऐलाचार्य श्री प्रभावना भूषण महाराज, आर्यिका चंद्रमती माताजी, मुक्तिभूषण माताजी, दृष्टिभूषण माताजी, अनुभूति भूषण माताजी सहित अनेकों साधु संत एवम ब्रह्मचारी भैयाजी एवम दीदियों के पावन सान्निध्य में मनाया जा रहा है ।
उक्त महोत्सव में सुशील कुमार सुधा जैन, अमित जैन अल्पना जैन, हर्षित जैन पहाड़गंज दिल्ली, श्यामलाल जैन सपरिवार पश्चिम विहार दिल्ली, आदिश जैन, अनीता जैन, सिद्धार्थ जैन, स्वाति जैन बिहारी कॉलोनी दिल्ली तथा उमेशचंद जैन, वरुण जैन बिहारी कॉलोनी दिल्ली द्वारा चित्र अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही नरेश जैन मोहित जैन व रोहित जैन योजना विहार दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। महोत्सव में सम्मिलित सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था रमेश चंद मधु जैन, विकास जैन, सोनिया जैन, हर्ष, हर्षिका जग्गी डेरी परिवार बडौत की तरफ से की गई है ।
त्रिलोकतीर्थ के अधिष्ठाता राजेंद्र जैन एवम अध्यक्ष गजराज गंगवाल ने समस्त गुरुभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here