सांगानेर से जयपुर पदमपुरा-श्री महावीर जी की 57वीं पदयात्रा रविवार 21.09.2025 को सुबह 5.00 बजे श्री महावीर जी में हर्षोल्लास से जयकारों के साथ पहुँची
फागी संवाददाता
21 सितम्बर
जयपुर परिक्षेत्र के सांगानेर से जयपुर, पदमपुरा श्री महावीर जी की 57 वीं पदयात्रा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुई कार्यक्रम में पदयात्रा संघ के मयंक भौंच एवं सौरभ ग़ोधा ने बताया कि 70 पदयात्रियों का दल जयपुर से मंगलवार 16.09.2025 को दोपहर 1.00 बजे चित्रकूट जैन मंदिर, सांगानेर से मन्दिर जी में प्रार्थना कर एवं आचार्य श्री 108 सुन्दर सागर जी महाराज स संघ से आशीर्वाद प्राप्त कर रवाना हुआ था, ओर यह संघ अतिशय क्षेत्र पदमपुरा के साथ ही मार्गों में आने वाले विभिन्न गांवों तुंगा, लवाण, डूंगरावता, तिवाड़ी जी बदरखा, छारेड़ा, पापड़दा, खवाराव जी, मोरा एवं अन्य कुल 18 – 20 जैन मंदिरों के दर्शन लाभ करता हुआ एवं प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली, पहाड़ी मार्ग का आनंद लेते हुए रविवार 21.09.2025 को प्रातः 5 बजे श्री महावीर जी पहुँचा जहां पर सभी पदयात्रियों ने श्री जी के दर्शन धर्म लाभ प्राप्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान