सांगानेर परिक्षेत्र के श्योपुर दिगम्बर जैन मंदिर में मनाई अनन्त चतुर्दशी हर्षोल्लास पूर्वक

0
4

सांगानेर परिक्षेत्र के श्योपुर दिगम्बर जैन मंदिर में मनाई अनन्त चतुर्दशी हर्षोल्लास पूर्वक

श्री जी के कलशाभिषेक हुए भव्यता के साथ

फागी संवाददाता

जयपुर – 6 सितम्बर –

सांगानेर परिक्षेत्र के प्रतापनगर श्योपुर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में शनिवार को अनन्त चतुर्दशी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,इस मौके पर चौबीस तीर्थंकरों की पूजा के बाद सायंकाल दशलक्षण समापन कलश किये गए, इस मौके पर समाज श्रेष्ठी नेमीचन्द, महावीर कुमार चेतन कुमार बाकलीवाल निमोडिया वालों ने मूलनायक भगवान 1008 श्री चन्द्रप्रभु की श्री जी का माल का सौभाग्य प्राप्त किया। बाकलीवाल परिवार निमोडिया द्वारा वर्ष 2007 से लगातार माल का सौभाग्य प्राप्त किया जा रहा है। इस वर्ष 2025 में भी पुण्य का संचय हुआ है।मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप पाटनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने निमोडिया परिवार का भाव भरा हार्दिक अभिनंदन किया उक्त कार्यक्रम का समापन श्री जी की महाआरती के बाद हुआ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here