सांगानेर के पास कल्याण नगर, टोंक रोड स्थित मुनि सुब्रत नाथ भगवान में श्री जी का जप एवं तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास से मनाया गया

0
74

सांगानेर के पास के कल्याण नगर में मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में 3 मई 2024 को मूलनायक चमत्कारी श्री 1008 मुनि सुब्रत नाथ भगवान का जन्म कल्याणक एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मंदिर जी कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार जी जैन ने बताया कि मुनिसुब्रतनाथ भगवान के पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा श्री शरद जी गौधा परिवार एवं श्रीमती चंचला देवी जी बोहरा परिवार द्वारा एवं सभी अभिषेक कर्ताऔं द्वारा पंचामृत अभिषेक दूध , दही , घी , केसर , चन्दन, आदि से किया गया इस अवसर पर मंदिर जी में श्री बाबूलाल जी , हरकचंद जी, नवनीत जी , प्रवीण जी मित्तल , सुधीर जी जैन, सुशील कुमार जी, उत्तम जी राणा , कमल किशोर जी , जी मनोज जी गौधा , मैना मित्तल , मीना जैन , अंजलि जैन , रेणु जैन , एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस दौरान पंचामृत अभिषेक की सभी क्रियाएं एवं शांतिधारा श्री अशोक जी बौहरा द्वारा करवाईं गई
मंत्री नवनीत जी गोधा ने बताया कि भगवान के जन्मौत्सव पर शाम को 7-30 बजे मंदिर जी में विशेष आरती की थाली सजाओं प्रतियोगिता महिलाओं के द्वारा आयोजित की गई , जिसमें समाज बंधुओं ने पूरी सहभागिता निभाई , जिसमें निशा जैन , शैफाली जैन को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here