सांगानेर के चित्रकूंट कालोनी में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में आत्मा की मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होगें सात नव दीक्षार्थी मुमुक्षु.
कार्यक्रम में 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक होगा चार दिवसीय संयम का उत्सव
एतिहासिक भगवती जिन दीक्षा महामहोत्सव में जयपुर बनेगा सात जैनेश्वरी दीक्षा का साक्षी
फागी संवाददाता/जयपुर
जयपुर – 13 अक्टूबर
राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर की पावन धरा पर दिगम्बर जैनाचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में सात जैनेश्वरी मुमुक्षु दीक्षा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने बताया कि इस मौके पर सांगानेर थाना क्षेत्र की चित्रकूंट कालोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवासरत आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में मिया बजाज की गली स्थित कंवर का बाग में 31 अक्टूबर से भगवती जिन दीक्षा महोत्सव का आगाज होगा जो 4 नवम्बर तक चलेगा, इस दौरान पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु इस महोत्सव के साक्षी बनने जयपुर में एकत्रित होगें, कार्यक्रम में आज 13 अक्टूबर को संपन्न हुए संवाददाता सम्मेलन में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ने बताया कि दीक्षा लेना मजबूरी का नहीं मजबूती का काम है, दीक्षा लेने के बाद 24 घंटे में केवल एक बार ही भोजन – पानी लिया जाता है,वाहन का त्याग रहता है,केवल पद विहार ही कर सकते हैं, दीक्षा वाले दिन निर्जल उपवास किया जाता है,दीक्षा के बाद मुमुक्ष का नाम परिवर्तित हो जाएगा उन्होंने बताया कि उनको पिच्छिका एवं कमण्डलु दिया जाएगा ,दीक्षा के बाद पुरुष साधु कर पात्र में तथा आर्यिका माताजी अंजुली में श्रावको द्वारा दिया गया आहार ही ग्रहण करते हैं, दीक्षार्थियों को हर तीन चार माह में अपने हाथों से केशलोच करना पड़ेगा,आचार्य श्री ने दिगम्बर संत की तपस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में केवल भारत में ही संतों ,साधुओं के दर्शन होते हैं,भगवती जिन दीक्षा महोत्सव समिति के गौरवशाली अध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद एवं अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस दौरान शुक्रवार, 31 अक्टूबर को प्रातः जिनेन्द्र देव पूजा भक्ति, दोपहर 1.00 बजे से दीक्षार्थियों के हल्दी एवं मेहन्दी लगाई जाएगी। शनिवार, 1 नवम्बर को प्रात: अभिषेक, शांतिधारा , गुरू पूजा के विभिन्न आयोजन आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में धर्म सभा में आचार्य सुन्दर सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें। सायंकाल 6:30 बजे बैण्ड बाजों के साथ गुलाबी नगरी में दीक्षार्थियों की रविवार को बैंड बाजा के द्वारा सकल दिगम्बर जैन समाज कीअगुवाई में विशाल बिंदोरी निकाली जाएगी तथा कंवर का बाग में जैन बन्धुओं द्वारा सभी सातों मुमुक्षु दीक्षार्थियों की मंत्रोच्चार के साथ गोद भराई की जाएगी, कार्यक्रम में मंदिर समिति के मंत्री मूल चन्द पाटनी एवं दीक्षा महोत्सव के मुख्य संयोजक सुनील जैन लोहेवाला ने बताया कि रविवार, 2 नवम्बर को प्रात: 7 :15 बजे से
संगीतमय गणधर विलय विधान पूजा का भव्य आयोजन होगा। इस विधान पूजा में बडी संख्या में इन्द्र – इन्द्राणी शामिल होंगे,इसी दिन वात्सल्य रत्नाकरआचार्य 108 विमल सागर महाराज का 64वां दीक्षा दिवस मनाया जाएगा। रात्रि में जयपुर में पहली बार प्रसिद्ध गायक विक्की डी पारीख की भजन संध्या होगी।
कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोगानी एवं संयोजक राहुल सिंघल ने बताया कि सोमवार, 3 नवम्बर को दीक्षा का मुख्य आयोजन होगा जिसमें प्रातः 11.15 बजे से जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम होगा जिसमें सातों दीक्षार्थियों के दीक्षा संस्कार किये जाएंगे, कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र सोगानी एवं संयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि मंगलवार, 4 नवम्बर को नवदीक्षित साधुओं एवं आर्यिका माताजी,क्षुल्लक, क्षुल्लिका के रूप में प्रथम आहार चर्या होगी।
विधान में बैठने वाले इन्द्र-इन्द्राणियों के लिए धोती दुपट्टे, शुद्ध भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी, उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए 94140 54571, 94147 69596, 98290 62289,98292 97487,
98290 12217
पर सम्पर्क किया जा सकता है कार्यक्रम में
मुख्य समन्वयक प्रचार-प्रसार विनोद जैन कोटखावदा एवं प्रशासनिक समन्वयक एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि इस मौके पर डूंगरपुर के सागवाडा निवासी बाल ब्रह्मचारी 24 वर्षीय उमंग जैन, मध्य प्रदेश के कांकरिया निवासी 75 वर्षीय ब्रह्मचारी प्रकाश चन्द जैन, उत्तर प्रदेश के एटा निवासी तीन प्रतिमा धारी बाल ब्रह्मचारी 33 वर्षीय विकास जैन, डूंगरपुर के ब्रह्मचारी 64 वर्षीय पंकज जैन, अजमेर के बघेरा निवासी ब्रहचारिणी 60 वर्षीय मंजू देवी, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी 71 वर्षीय नक्षी देवी एवं मध्य प्रदेश के सीओर निवासी 50 वर्षीय ब्रहचारिणी किरण देवी गृहस्थ आश्रम को त्याग कर परिवार जनों की सहमति एवं अपनी इच्छा से संयम का मार्ग अपनाकर जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेगें, कार्यक्रम में मुख्य संयोजक चातुर्मास कैलाश सोगानी एवं महामंत्री ओमप्रकाश कटारिया ने बताया कि आयोजन में राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा,सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर,राज्य सभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी, सासंद मंजू शर्मा, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, कई विधायक काली चरण सर्राफ, जयपुर महापौर डाॅ सौम्या गूर्जर एवं पार्षदों के साथ राजनीतिक शख्सियतें भी शामिल होगी, कार्यक्रम में महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती बबीता सोगानी ने बताया कि आचार्य सुन्दर सागर महाराज अपने कर कमलों से 50 से अधिक जैनेश्वरी दीक्षा दे चुके हैं,इस मौके पर आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस मौके पर अनिल जैन काशीपुरा, राजीव जैन गाजियाबाद, सुनील जैन लोहेवाला, कैलाश सौगानी, ओम प्रकाश कटारिया, विनोद जैन कोटखावदा, मूल चन्द पाटनी, एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन, चेतन जैन निमोडिया, जैन गजट के राजाबाबू गोधा, मनीष पाटनी, बबीता सोगानी, अंजना गंगवाल सहित बडी संख्या में समिति पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान