समवशरण मंदिर इंदौर में हुआ गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंग का मंगल प्रवेश
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
इंदौर, 10 मई 2025 – . भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ का बीस पंथी मंदिर से समवशरण मंदिर इंदौर के लिए मंगल विहार हुआ। इस अवसर पर, माताजी ने लश्कर मंदिर, कल्याण भवन और इन्द्र भवन मंदिरों के भी दर्शन किये।
समवशरण मंदिर में उपाध्याय विश्रुत सागर जी एवं विभंजन सागर जी महाराज से वात्सल्य मिलन हुआ। माताजी की निर्विघ्न आहारचर्या संपन्न करवाने का सौभाग्य ब्र. अनिता दीदी जी को प्राप्त हुआ।
माताजी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “धन्य है वह धरती जहां गुरुओं और संतों के चरण पड़ते हैं। यह अपने सातिशय पुण्य का ही प्रभाव है जिसके कारण हम संतों की सेवा कर पाते हैं।”
माताजी ने आगे कहा कि “सच्चे देव – शास्त्र – गुरू की सेवा , वैयावृत्ति , दान आदि देने का असीम फल स्वर्ग आदि में अपना स्थान सुनिश्चित करना है।”
इस अवसर पर, महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता ने माताजी के प्रवचन को सुना और उनके संदेश को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया।
संपर्क:
महावीर कुमार जैन
सरावगी जैन गजट
संवाददाता
नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान