समद्धि सिखण सिविरो का शुभारंभ हुआ

0
84

आचार्य 108 सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा द्वारा
1 जून शनिवार 2024
किशनगढ़ मदनगंज वीर सागर स्मृति भवन 1 जून से 11 जून तक शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ
प्रात 7:51 पर ध्वजारोहण/अशोक कुमार नितेश पाटनी ऊटडावाले मंगल कलश स्थापना सृष्टि कैलाश चंद पंकज कुमार जैन चित्र अनावरण दीप प्रजलित धरमचंद मनोज पाटनी ऊटडावाले /मुनि श्री के पाद पक्षालन संपत नवनीत कालू वाले शास्त्र भेंट मोतीलाल नरेश गंगवाल योग्य छात्रों को मूवमेंट टी-शर्ट भेंट की गई सृष्टि महावीर कुमार राहुल जैन किशनगढ़
* पूर्णिमा दीदी ने बताया इस शिक्षण शिविर में छोटे-छोटे बच्चों को सभी प्रकार का धर्म का मार्गदर्शन मुनिराज माताजी द्वारा शिक्षण शिविर में दिया जावेगा
पहली बार किशनगढ़ में आचार्य 108 सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में ऐसा विशाल शिविर पहली बार लगा है
पहले दिन ही सिविर में छोटे-छोटे बालकों बालिकाओं की बहुत ही ज्यादा संख्या एकत्रित हुई
छोटे-छोटे बच्चों का धर्म के प्रति रुझान देखकर आचार्य श्री ने बच्चों के इस कदम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here