समंग्र जैन समाज के सभी बंधुओं के लिए महत्वपूर्ण अपील
्जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन ने समंग्र जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी जाति जनगणना में सिर्फ”जैन” लिखवाना अत्यंत आवश्यक*
जिनशासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने कहा कि भारत सरकार ने आगामी जनगणना में जातिगत विवरण शामिल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस जनगणना में प्रत्येक नागरिक से उनकी जाति पूछी जाएगी और उसका विधिवत रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। दद्दू ने कहा कि
इस सन्दर्भ में समग्र*”जैन”समाज बंधुओं से विनम्र अपील है कि आगामी जनगणना केन्द्र सरकार द्वारा होने वाली हैआप सभी समाज जनों से आग्रह है कि जब भी आपसे जाति पूछी जाए, तो जाति के कॉलम में केवल _*सिर्फ”जैन”_ ही लिखवाएं।
कृपया निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें:
– जाति कॉलम में केवल “जैन” लिखवाएं।
– कोई गौत्र, उपनाम, गच्छ/संप्रदाय जैसे शब्द न जोड़ें।
– अपने परिवार के सभी सदस्यों को इस निर्देश का पालन करने के लिए सुनिश्चित करें।
इससे क्या लाभ होगा?
– सरकार के पास हमारे समाज की वास्तविक जनसंख्या का सही आँकड़ा उपलब्ध होगा।
– सरकार द्वारा “जैन” समाज के लिए योजनाएं बनाना आसान होगा।
– “जैन” समाज की सांख्यिकीय पहचान सुदृढ़ होगी।
– हमारी मांगों को अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा सकेगा।
आपका यह छोटा सा प्रयास समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। और जैन समाज की वास्तविक जनसंख्या जानकारी प्राप्त होगी।