संपादक संघ द्वारा आगरा में गोष्ठी व कोलकाता में भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन
जयपुर/अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ द्वारा 7 व 8 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर आगरा में आचार्य श्री चैत्यसागर जी व मुनि श्री सौम्य सागर जी के पावन सान्निध्य में दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आर्यिका ज्ञानमती जी के प्रति गुणानुवाद सभा में विभिन्न वक्ता अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर संपादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । दिनांक 10 से 12 अक्टूबर तक कोलकाता में आचार्य श्री प्रमुखसागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नगर भ्रमण व खण्डगिरि -उदयगिरि का दर्शन लाभ भी मिलेगा। अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में 7 से 12 अक्टूबर तक के समारोह में आगरा व कोलकाता पधारने वालों की सूची इस प्रकार है ।
1.श्री शैलेन्द्र जैन, अलीगढ़
2.डा.राजीव प्रचण्डिया, अलीगढ़
3.डा.अखिल बंसल, जयपुर
4.श्री अनूपचंद एडवोकेट, फ़िरोज़ाबाद
5.श्री जगदीश जैन,आगरा
6.डा.मीना जैन, उदयपुर
7.डा.मनोज जैन निर्लिप्त, अलीगढ़
8.श्री जयेन्द्र जैन निप्पू, चंदेरी
9-10.डा.अनिल जैन, जयपुर+1
11+12.श्री राकेश सोनी, इन्दौर+1
13-17श्री अनिल जैन आई.पी.एस., जयपुर+4
18.डा.राजीव जैन, आगरा
17.श्री किशोर भाई भण्डारी,पुणे(A)
19.श्री योगेश भण्डारी, पुणे (A)
20.डा.जयेन्द्र कीर्ति, उज्जैन
21.श्री गिरीश जैन, अलीगढ़
22.श्री राकेश जैन,हाथरस
23.श्री संदीप जैन, बड़ागांव
24.डा.सुशील जैन, कुरावली
25.डा.जिनेन्द्र शास्त्री, उदयपुर(K)
26-27.डा.अल्पना जैन, मालेगांव+1
28-29.डा.राजमल जैन+1(K)
30.डा. तरुण कुमार जैन
31.अजित बंसल, जयपुर(K)
32.विनय जैन,हाथरस
33.श्री मोहन रत्नेश, जोधपुर
34.श्री अकलेश जैन, अजमेर
35.डा.ज्योति जैन, खतौली (A)
36.श्री कमल जैन,बडौत(A)
37.डा.सुरेन्द्र भारती, बुरहानपुर (A)
38.डा.नरेन्द्र भारती,सनावद(A)
39.डा.फूलचंद प्रेमी, वाराणसी (A)
40.श्री पारस जैन “पार्श्वमणि” कोटा (A)
41.श्री चीरंजीलाल बगडा, कोलकाता (K)
42. श्री दिनेश दगडा, कोलकाता (K)
43. श्रीमती अनुपमा जैन,हावडा(K)
44. श्री प्रदीप जैन, इन्दौर(A)
प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha