सम्मेद शिखरजी रथ यात्रा में पूरे देश से 1008यात्री 17सितंबर को सम्मिलित होंगे……………
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा आयोज्य प्रथम सम्मेद शिखरजी तीर्थ यात्रा में 17 सितंबर को मधुबन में पूरे देश से 1008हूमड़ जैन तीर्थ यात्री सम्मिलित होंगे।
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि 13सितंबर को सभी यात्री एक साथ चार ट्रेनों क्षिप्रा एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, गरबा एक्सप्रेस से पार्श्वनाथ स्टेशन हेतु प्रस्थान कर 15सितंबर को प्रातः सम्मेद शिखरजी सांवलिया पारसनाथ तीर्थ स्थल पर पहुंचेंगे। 15को सभी यात्री एक साथ तलहटी के मंदिरों की वंदना करेंगे। 16सितम्बर को पहली बार एक साथ 1008यात्री सम्मेद शिखरजी पर्वत स्थित सांवलिया पारसनाथ की निर्वाण भूमि की वंदना करेंगे जो इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में शामिल होने जा रहा है। 17सितंबर को सम्मेद शिखरजी में विशाल सम्मेद शिखरजी विधान, रथ यात्रा ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में पूरे देश से यात्रियों का शामिल होना हूमड़ जैन समाज के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गांधी, महामंत्री महेन्द्र बंडी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चांपावत, केंद्रीय यात्रा संयोजक राजकुमार बंडी, विजय तलाटी के नेतृत्व में यात्रा की तैयारियां पूर्ण करली गई हैं। यात्रा की सफलता के लिए दीपक भुता, धनपाल जैन सरोदा, श्रीपाल शाह, किरणकुमार शाह प्रमोद जे शाह, मिहिर गांधी, कौशल्या पतंग्या, डा निधि जैन, डा श्रेणिक शाह सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha