सम्मेद शिखरजी में सिद्धचक्र महामण्डल विधान, सदस्यता हेतु कैम्प, चिकित्सा – शिक्षा सहायता के हुए निर्णय
दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग की त्रैमासिक मीटिंग श्योपुर के संत भवन के विशाल प्रांगण में हुई सम्पन्न
फागी संवाददाता
जयपुर-सांगानेर, दि.- 17 अगस्त 2025 को दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग की कार्यकारिणी की मीटिंग श्री चन्द्रप्रभ दिग.जैन मन्दिर के सुसज्जित किये गये सन्त भवन के विशाल प्रांगण में कैलाशचन्द मलैया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ सम्पन्न हुई कार्यक्रम में चित्र अनावरण जवाहर लालजी जैन शिवदासपुरा-अक्षयकुमार जैन शिवदासपुरा ने किया एवं दीप प्रज्ज्लन सुरेन्द्रकुमारजी झांझरी सेक्टर-3-प्रतापनगर , अशोककुमारजी पापडीवाल श्योपुर ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत श्योपुर इकाई के उपाध्यक्ष अशोक कुमार पापडीवाल , मंत्री प्रकाशचन्द पाटनी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल पाटनी, एवं महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती रत्नप्रभा पापडीवाल, महिला मंडल पूर्व मंत्री श्रीमती बीना पाटनी आदि ने किया, कार्यक्रम में सामूहिक मंगलाचरण के पश्चात् सर्व प्रथम डॉ.अरविन्दकुमार जैन संभाग मंत्री ने विगत मीटिंग की कार्यवाही पढ़कर सुनाई, जिसकी सभी ने ताली बजाकर अनुमोदना की। इसके बाद संभाग अध्यक्ष ने मीटिंग के प्रस्तावित विंदुओं पर अपने विचार रखे। जिसमें सम्मेदशिखरजी में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का भव्य आयोजन, युवा वर्ष 2025-26 के तहत युवाओं को महासमिति युवा प्रकोष्ठ में इकाई एवं संभाग स्तर पर जोड़ना, शिक्षा सहयोग – छात्रवृत्ति, इकाईयों की सक्रियता हेतु विकल्प खोजना, सदस्यता अंशदान वितरण, युवा सम्मेलन, श्रावकाचार संगोष्ठी आदि। इसके बाद संभाग कार्याध्यक्ष डॉ. बी सी जैन ने जीवन्त एवं प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने की बात कही, उसमें महासमिति स्थापना वर्ष की गतिविधियां जैसे सामूहिक णमोकार मंत्र पाठ, भक्तामर पाठ, जिनेन्द्र पूजन आदि। कुछ कार्यक्रम शेयर आधारित रखने का सुझाव दिया ,जिसमें सपरिवार सम्मिलित हो सकें। साथ समाज के कमजोर वरृग हेतु चिकित्सा एवं शिक्षा में सहयोग की भी बात की। इसके साथ उन्होंने सेक्टर-17 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इकाईयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सेक्टर-3 अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमारजी झांझरी ने शिखरजी में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का समर्थन किया, सेक्टर- 8 मंत्री बाबूलालजी ईटून्दा ने साधु वैयावृत्ति कार्य, शिखरजी कार्यक्रम , संगोष्ठी में योगदान देने की बात कही, साथ ही इकाईयों के साथ संभाग/ अंचल कोऔर अधिक जुड़ने का सुझाव रखा। नये सदस्य बनाने के लिए मन्दिर स्तर पर सदस्यता केम्प लगाने का भी सुझाव दिया। श्योपुर की प्रगति राकेश जी पाटनी ने प्रस्तुत की एवं सामूहिक गतिविधि बढ़ाने पर वजन दिया। चौमूबाग अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार जैन ने स्वर्ण जयन्ती बर्ष और युवावर्ष की गतिविधियों में कम से कम दो गतिविधियां नियमित करने का सुझाव दिया। शिवदासपुरा अध्यक्ष अक्षय जैन ने साधु संघों के विहार एवं औषधि व्यवस्था सहयोग करने की बात की। सेक्टर-17 महिला इकाई की मंत्री श्रीमती प्रज्ञा जैन ने बताया कि उनकी सदस्य संख्या 30 है एवं सामूहिक पूजन और भक्तामर पाठ मासिक होता है। श्योपुर महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती रत्नप्रभा पापडीवाल ने कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। संभाग महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्री मती हीरादेवी पाटनी ने संभाग की सभी महिलाओं को महिला इकाई से जुड़ने का आह्वान किया एवं महिला सम्मेलन करने का सुझाव दिया। पारित प्रस्तावों पर सभी की सहमति एवं सहयोग करने की बात की। शिखरजी सिद्धचक्र महामण्डल विधान व्यवस्था के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र कुमार झांझरी, श्रावकाचार संगोष्ठी के डॉ. बी सी जैन, सदस्यता केम्प के बाबूलाल ईटून्दा, युवा सम्मेलन के आशीष पाटनी, णमोकार – भक्तामर पाठ के राकेश पाटनी को बनाया गया, जो अपनी टीम बना कर कार्ययोजना तैयार करेंगे। इस अवसर पर श्योपुर इकाई के नये बने पांच सदस्यों का सांगानेर संभाग द्वारा सम्मान किया गया। संभाग मंत्री ने बताया कि सांगानेर संभाग में सदस्यों की कुल संख्या-924 हैं जिसमें 13 संरक्षक, 68 विशिष्ट एवं 843 आजीवन सदस्य हैं कार्यक्रम के अन्त में सभाध्यक्ष मलैयाजी ने समस्त शंकाओं का समाधान एवं मीटिंग में कम उपस्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के सन्देश को बताया कि जो अंचल/संभाग/इकाई के पदाधिकारी स्वर्गवासी हो गये हैं, अन्यत्र स्थानांतरित हो गये हैं, अस्वस्थता के असक्षम हो गये हैं, विजनिस/ सर्विस/ अन्य संस्थाओं के अधिक भार, अनिच्छा आदि कारणों से पदानुरूप कार्य नहीं कर पा रहें, उनकी सहमति प्राप्त कर कार्यकारिणी में किसी अन्य सक्रिय- योग्य- रूचिवन्त एवं समय देने वाले सदस्यों का चयन करें ताकि महासमिति प्रत्येक स्तर पर सक्रिय हो सके। सांगानेर संभाग एवं इकाईयों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सदस्यता अंशदान नगद/ चैक द्वारा शीघ्र कर दिया जायेगा। आभार प्रदर्शन एवं संयोजन राकेश पाटनी ने किया। संचालन डॉ.अरविन्द कुमार जैन ने किया। अंत में शान्ति पाठ के सभा विसर्जन की गई। तत्पश्चात् स्वल्पाहार सुन्दर व्यवस्था अशोक कुमार जी पापड़ीवाल की तरफ़ से की गई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान