सम्मेद शिखर जी की बंदना 800 यात्रियों के साथ करेगा जैसवाल जैन युवाजन

0
45

21 से 25 मार्च तक होगी सामूहिक यात्रा

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्मावलंबियों के सर्वोच्च तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की बंदना करने हेतु 800 यात्रियों का समूह जैसवाल जैन युवाजन के नेतृत्व में 21 मार्च को रवाना हो रहा है ।
जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के अध्यक्ष नवीन जैन पिंकी एवं महामंत्री अजय जैन बॉबी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्वतराज शिखर जी की बंदना की व्यापक तैयारियों एवं संचालन के लिए मुख्य संयोजक चौधरी मोहित जैन चीकू पटेल नगर एवं सीए अजय जैन, सुरेश जैन साउथ एक्स., राजीव जैन रोमी, सुरेश जैन द्वारिका, अमरीश जैन राजू, गिरीश जैन को संयोजक मनोनीत किया गया है ।
श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा के मुख्य संयोजक मोहित जैन चीकू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च से 25 मार्च तक 800 से अधिक साधर्मी बंधुओं को श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा कराई जा रही है । श्री जैसवाल जैन युवाजन के नेतृत्व में जाने वाली इस यात्रा में दिल्ली सहित विभिन्न नगरों के जैन बंधु शामिल होगें । उक्त यात्रा विभिन्न ट्रेनों द्वारा 21 मार्च को श्री पारसनाथ के लिए रवाना होगी । तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी में सामूहिक बंदना की जाएगी । साथ ही तलहटी में स्थापित सभी जिनालयों में दर्शन पूजन किया जाएगा । तीर्थयात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी बंधुओं के आवास, स्वल्पाहार एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था की गई है ।
जैन दर्शन में श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा का अत्यधिक महत्व है । श्री सम्मेद शिखर जी को शाश्वत तीर्थ कहा जाता है । जैन शास्त्रों के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भाव सहित इस पर्वत की तीन बंदना करता है तो उसे पशु और नरक गति से मुक्ति मिलती है । जैन धर्म में 24 तीर्थंकर हुए हैं, जिनमें से 20 तीर्थंकर श्री सम्मेद शिखरजी के पर्वत से मोक्ष को प्राप्त हुए हैं । यही कारण है कि इस पर्वत को अति पवित्र एवं पावन माना जाता है । प्रत्येक जैन व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इस पर्वत की बंदना अवश्य करना चाहता है ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन (पी एन सी) आगरा, महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, महेंद्र जैन मधुवन, सजल जैन महक ग्रुप दिल्ली, जिनेश जैन अम्बाह, श्रीमती नीरू जैन शकरपुर दिल्ली, स्यादवाद युवा क्लब दिल्ली, वात्सल्य समूह शिवपुरी, जैन मित्र मंडल मुरैना, अविवाहित प्रतिभा प्रस्तुति समूह, श्रमण सेवा समूह मुरैना ने जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की अनुमोदना करते हुए मंगलमय, सकुशल तीर्थ यात्रा हेतु सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here