संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न

0
8

राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित “महावीर और हमारा आज” संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ।
मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन एवं मुख्य संयोजक राखी जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष मे राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित “महावीर और हमारा आज” संभाषण प्रतियोगिता का द्वितीय चरण (क्वार्टर फाइनल) 28 मार्च को श्री आदिनाथ भवन, मीरा मार्ग जैन मंदिर, मानसरोवर में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में “महावीर स्वामी के पाँच नमो की सार्थकता” और “महावीर के अपरिग्रहवाद की वर्तमान आवश्यकता” विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।

क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया की इस चरण में 28 प्रतिभागी विभिन्न मंदिरों से चयनित होकर आए थे उनमें से जज शाह कृणाल शास्त्री एवं स्वयं मेहता शास्त्री जी के द्वारा 11 प्रतिभागियों को अगले राउंड सेमीफाइनल के लिए चयन किया जो इस प्रकार से है
वाणी जैन,सुप्रिया जैन,अदिति जैन,युवल जैन,गौरी जैन,ओजस टोडरका जैन,मिशिका जैन अर्पित जैन,सक्षम जैन,गजल जैन,संयम जैन ।
प्रत्येक वक्ता को अधिकतम 5 मिनट का समय दिया गया, और लिखित भाषण की अनुमति नहीं थी।
इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के पदाधिकारी राकेश गोधा , सुभाष बज , मीरा मार्ग मंदिर समिति के महामंत्री राजेंद्र शेठी,मंदिरों के अध्यक्ष,मंत्री, संयोजक, अभिभावक , जैन विद्वान एवं काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
राजस्थान जैन सभा के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और महावीर जयंती के अवसर पर आगे भी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी।

क्षेत्रीय संयोजक
जिनेश कुमार जैन
9887977479

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here