समर्पित और त्वरित सेवाओं के लिए गढ़ी पुलिस थाना अधिकारियों का सम्मान……….
ग्राम पंचायत डडूका, सर्व समाज डडूका तथा महावीर इंटरनेशनल डडूका की ओर से गढ़ी पुलिस थाना के 7 पुलिस अधिकारियों का समर्पित एवं त्वरित सेवाओं के लिए बहुमान एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच एवं प्रशासिका रेखा महवाई ने की, मुख्य अतिथि थानाधिकारी गढ़ी तेजसिंह सांदु तथा विशिष्ट अतिथि मांगीलाल ए एस आई, शैलेन्द्र पाटीदार हेड कांस्टेबल, मदन सिंह आसूचना अधिकारी, अशोक पाटीदार बीट कांस्टेबल महेंद्र सिंह ड्राइवर एवं नरेश चंद्र कांस्टेबल थे। प्रारंभ में कार्यक्रम संचालक अजीत कोठिया ने सभी का परिचय देते हुए पुलिस थाना गढ़ी की टीम की सक्रिय, समर्पित, त्वरित सेवाओं की सराहना की। डडूका गांव में 4 दिसंबर को हुई चोरी की घटना के त्वरित समाधान मात्र 4दिन में करने की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की। स्वागत उद्बोधन पूर्व सरपंच मणिलाल सूत्रधार ने दिया। विष्णु प्रसाद रावल, राजेश शाह, रीतेश शाह रणजीत सिंह सोलंकी, सुंदरलाल पटेल, गौरव रावल सुंदरलाल स्वर्णकार, सेवा दास वैष्णव सहित कई ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों की निष्ठा और समर्पित सेवा की सराहना की। इस अवसर पर गढ़ी थानाधिकारी तेजसिंह सांदु का मणिलाल सूत्रधार, विष्णु प्रसाद रावल, सुंदरलाल पटेल, राजेश शाह, रणजीत सिंह सोलंकी, रेखा महवाई ने साफा बंधवाकर, माल्यार्पण कर तथा दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया। सभी सहयोगी पुलिस विभाग के समर्पित साथियों मांगीलाल, शैलेन्द्र पाटीदार, मदन सिंह, अशोक पाटीदार, महेंद्र सिंह एवं नरेश चंद्र का ग्रामीणों ने माल्यार्पण ओर उपरणा औढ़ा कर भव्य सम्मान किया। अपने उद्बोधन में तेजसिंह सांदु ने ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन को दिए गए सहयोग ओर सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी दुपहिया वाहनधारियों से हेलमेट पहनने का आह्वान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में रेखा महवाई ने डडूका में पुलिस थाना गढ़ी द्वारा दिए गए सहयोग को उत्साहवर्धक बताया। इस अवसर पर जैन समाज डडूका की ओर से राजेश शाह, भरत जैन, राजेंद्र कोठिया, रीतेश शाह, अनिल कोठिया, सुधीर सेठ, केसरीमल भरड़ा, हितेश जैन, अशोक शाह, अजीत कोठिया, जयदीप शाह, दिनेश जे शाह, धनपाल शाह सहित सभी समाजजनों ने माल्यार्पण एवं पंच रंगी दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया। महावीर इंटरनेशनल डडूका की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों का समर्पित एवं त्वरित सेवाओं के लिए रणजीत सिंह सोलंकी, सुंदरलाल पटेल, विष्णुप्रसाद रावल, अजीत कोठिया, राजेंद्र कोठिया, हितेश जैन, मणिलाल सूत्रधार सहित कई सदस्यों ने अहिंसा दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया। इस अवसर पर थानाधिकारी तेजसिंह सांदु ने महावीर इंटरनेशनल की मुख पत्रिका महावीर प्रवाह के स्वर्णजयंती अंक का लोकार्पण किया। जय हिंद के सैल्यूट भरे गौरवशाली आयोजन का संचालन महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने किया, आभार अशोक एम शाह ने व्यक्त किया। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में पुलिस थाना गढ़ी के अधिकारियों ओर स्टाफ के प्रति जबरदस्त समर्पण, सद्भाव ओर सम्मान देखा गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















