समाजसेवी निर्भिमानी, महादानी बीड़ी वाला जैन परिवार समाज चिंता रत्न की उपाधि से सम्मानित

0
20

इंदौर मंध्यप्रदेश
देवी अहिल्या की पावन नगरी की दिगंबर जैन समाज के निर्भिमानी, महादानी गौरवशाली बीड़ी वाला जैन परिवार को मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज एवं सांसद श्री शंकर जी लालवानी के सानिध्य में दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं विद्या विनम्र चातुर्मास समिति के द्वारा श्रीफल, माला, दुपट्टा, पगड़ी पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर समाज चिंतामणि रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने कहा कि इंदौर का बीड़ी वाला जैन परिवार को आज समाज चिंतामणि रत्न की उपाधि से गौरवान्वित करते हुए यहां उपस्थित साधु समाज भी गौरवान्वित है।
आपने कहा कि इस परिवार के बारे में गुरुदेव आचार्य विद्यासागर जी महाराज कहा करते थे। कि यह एक ऐसा परिवार है जो दिन रात समाज की चिंता करता है, समाज के लिए जीता है और धर्म समाज के उत्थान के लिए अपने पुरुषार्थ से कमाई लक्ष्मी का उपयोग करता है। इस परिवार ने जैन शासन और नेमावर एवं इंदौर में धर्म समाज के लिए जो किया है वह अभिनन्दिनीय है और यह परिवार एक भामाशाह परिवार से कम नहीं है।
मुनि श्री ने अंत में कहा कि यह सम्मान तो गुरुदेव के सानिध्य में ही होना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
आपने संपूर्ण बीड़ी वाला परिवार के पुण्य की अनुमोदना कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी संतो आचार्यों का आशीर्वाद इस परिवार को सदैव प्राप्त होता रहे। समारोह में सांसद श्री शंकर लालवानी, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं बीड़ी वाला परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेंद्र जैन पप्पाजी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर में चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन समाज के अनेक आचार्य मुनि एवं साध्वियां और दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटौदी, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेंद्र जैन, हंसमुख गांधी, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लॉरेल , चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल, मनीष नायक, सतीश डबडेरा, छत्रपति नगर समाज अध्यक्ष भूपेंद्र जैन,
कमल जैन चैलेंजर, विपुल बांझल, राजेश जैन दद्दू, अखिलेश सोधिया, परवार समाज महिला मंडल इंदौर की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, समता सोधिया , मीना जैन एवं बीड़ी वाला परिवार के सर्वश्री आजाद जैन, डॉ अशोक जैन, डॉ राकेश, राजीव जैन बंटी, डॉक्टर दीपक जैन, विकास जैन आदि एवं समारोह में उपस्थित हजारों लोग सम्मिलित थे। प्रशस्ति पत्र का वाचन श्री सचिन जैन उद्योगपति एवं समारोह का संचालन ब्रह्मचारी अविनाश भैया ने किया।
।उक्त समस्त जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि कोटा को धर्म समाज प्रचारक
राजेश जैन दद्दू इंदौर ने प्रदान की
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here