नई दिल्लीः श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कबूलनगर में 23 जून को आचार्य श्री आदित्य सागरजी महाराज के सान्निध्य में अभिषेक, शांतिधारा के बाद संगीतमयी श्री सम्मेदशिखरजी विधान आयोजित किया गया। इसी अवसर पर समाज के समर्पित एवं मेधावी कार्यकर्त्ता अतुल जैन ऐडवोकेट को समाज के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज रत्न की उपाधि से अलंकृत करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
श्री अतुल जैन ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को श्री सम्मेदशिखरजी में रुकवाने में काफी प्रयास किया था। दिल्ली के बैंक एन्क्लेव ( लक्ष्मीनगर ) मंदिर में हुई चोरी का सारा सामान छुडवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सांसद महुआ मैत्रा ने संसद में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की तो अल्पसंख्यक मंत्री को शिकायत की, जिस पर कार्रवाई हुई। सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में एक गाने के फिल्माए जाने पर उसके कलाकारों को लीगल नोटिस भेजा। लाल मंदिर, चांदनी चौंक के चारों ओर से पटरियां हटवाई। इसके अलावा शिखरजी आंदोलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। नवभारत टाइम्स सहित राष्ट्रीय अखबारों में महत्वपूर्ण विषयों पर इनके उपयोगी लेख प्रकाशित होते रहते हैं।
आचार्य श्री ने अतुल जी के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हे भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। उन्हे प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। आयार्य श्री ने राधेपुरी दिल्ली में चातुर्मास करने की घोषणा की।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन ऐडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha