सामाजिक साथी के मासिक मिलन में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक बातों का सामाजिक साथियों ने किया समावेश

0
4

फागी संवाददाता

जयपुर।
विगत 7 वर्षों से हर माह में शनिवार सुबह स्नेहिल वातावरण में जैन सामाजिक साथी एक मासिक मिलन कार्यक्रम करते आ रहे है, जिसमें वे धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक तथा पारिवारिक बातों का ऐसा सिलसिला चलाते है, कि 2 घंटे कब बीत जाते है, पता ही नहीं चलता। इस मासिक आयोजन के मुख्य समन्वयक राकेश गोधा और समन्वयक सुरेंद्र पाटनी एवं जीतेश लुहाड़िया ने बताया कि लगभग 7 वर्षों से जयपुर के सिटी एरिया में इसका आयोजन किया जा रहा था लेकिन ज्यादातर सदस्यों के टोंक रोड साइड में निवास करने के कारण इस आयोजन को टोंक रोड स्थित बीएमबी रेस्टोरेंट में प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 9 से 11 बजे तक कर रहे है। इसको करने के पीछे उद्देश्य रहता है, कि सभी साथियों का मिलन है, अपने सुख दुःख शेयर करते है, अपने मन को हल्का करते है, कुछ हंसी मजाक की बातें और कुछ काम की बातें करके जीवन में आनंद के क्षण बटोरते है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here