सामाजिक सदभाव के पर्व के रूप में मनाया महावीर इंटरनेशनल डडूका ने होली मिलन समारोह 2025…..
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा होली मिलन समारोह 2025सामाजिक सदभाव के पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदरलाल पटेल ने की तथा मुख्य अतिथि सरपंच रेखा महवाई थी। विशिष्ट अतिथि गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, पूर्व अध्यक्ष विष्णुप्रसाद रावल, लैंप्स अध्यक्ष जीवन राम पाटीदार, शिक्षाविद ललिता शंकर जोशी, जगदीश वागडिया, वासुदेव मेहता तथा केसरीमल भरड़ा थे, तो मेजबानी मणिलाल सूत्रधार की थी। प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र कोठिया ने होली के सांस्कृतिक, पौराणिक तथा वैदिक महत्व पर चर्चा करते हुए सभी का शब्द सुमनो से स्वागत किया। जगदीश जोशी ने सभी को तिलक एवं गुलाल लगाकर कर अभिनंदन किया। स्वागत उदबोधन सुंदरलाल पटेल एवं मणिलाल सूत्रधार ने दिया। जगदीश वागडिया एवं वासुदेव मेहता ने महावीर इंटरनेशनल डडूका के ऐसे आयोजन की सराहना की जो सामाजिक समरसता कायम करने में मदद देता है। विष्णु प्रसाद रावल ने 2015में डडूका केंद्र की स्थापना के बाद आयोजित दीपावली मिलन, होली मिलन, पर्यावरण संरक्षण, वन भ्रमण और कोविड से संघर्ष आयोजनों की सराहना की। गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल डडूका की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान है और जिले को एम आई एफ देने वाला ये पहला केंद्र है। केंद्र सकोरा वितरण, रक्तदान, देहदान, नेत्रदान, नेत्र लेंस प्रत्यारोपण चयन शिविर आयोजन, स्वच्छ भारत प्रॉजेक्ट एवं पीड़ित मानवता सेवा में सदैव आगे रहते आया है। समारोह को रणजीत सिंह सोलंकी, हिम्मत सिंह सोलंकी, पेमजी पाटीदार, योगेश सोनी, अशोक माली, विनोद रावल, विजयपाल गहलोत, हितेश जैन, जयदीप शर्मा, अरविंद डिंडोर, जनार्दन राय नागर, पवन पाटीदार,जसवंत रावल, दीपेश कलाल, सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर एक दिवसीय वन भ्रमण हेतु सीता माता अभयारण्य जाना तय किया गया। कार्यक्रम संचालन राजेंद्र कोठिया ने किया, आभार सचिव सूरजमल अहारी ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha