*बेटियां लव जिहाद व लिव इन रिलेशनशिप के षड़यंत्र से बचे*:- आर्यिका वर्धस्व नंदनी
तिजारा। अतिशय क्षेत्र देहरा जैन मंदिर तिजारा में चातुर्मास रत आर्यिका वर्धस्वनंदनी माता जी के ससंघ सानिध्य में रविवार को समाज व देश निर्माण एवं धर्म मे नारी की भूमिका विषय पर नारी सम्मेलन आयोजित कर नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया गया।
मन्दिर समिति व धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रप्रभु भगवान के चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अतिथि गण मनीषा जैन (अलवर), अनिता, रीना, पूनम जैन रही । कार्यक्रम में श्रद्धालु महिलाओं ने आर्यिकाओ के पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेट किया । सम्मेलन मे नारी सशक्तिकरण, नारी को परिवार, समाज व देश निर्माण मे भूमिका एवं नारी का धर्म में महत्व एवं सामाज मे फैली बुराईयों को दूर करने सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में
भारतीय संस्कृति के तहत सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता एवं डांडिया कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर आर्यिका वर्धस्वनंदनी ने अपने प्रवचन में नारी को राष्ट्र निर्माता बताया। नारी शिक्षा व भविष्य को जन्म देती है। उन्होंने कहा यदि माताएँ चाहती हैं कि उनकी बेटियों का दांपत्य जीवन सुखमय रहें तो वे उनके वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप न करें, उनके दैनिक जीवन की बातें को सांझा न करें। साथ ही नारी सम्मेलन में उपस्थित बेटियों को ‘लव जिहाद’ व लिव इन रिलेशनशिप जैसे षड्यंत्र के प्रति सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने युवतियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने भविष्य का निर्णय स्वयं लें किन्तु विवाह सम्बन्धी निर्णय अपने माता-पिता पर छोड़ दें।
कार्यक्रम में स्थानीय कस्बा सहित आसपास क्षेत्र की महिला बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन,अनिल कुमार जैन, निर्मल जैन सहित अन्य पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में बाहर से आए श्रद्धालुओं का आभार जताया।