समाज सेवा के लिए जयपुर निवासी पदम जैन बिलाला को आचार्य शांति सागर राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

0
32

पदम जैन बिलाला ने समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर समस्त जयपुर जैन समाज को किया गौरान्वित

जयपुर – 21/07/24 – आचार्य पदारोहण शताब्दी महोत्सव वर्ष के अन्तर्गत प्रतिष्ठित आचार्य श्री शान्तिसागर राष्ट्रीय पुरस्कार समाज सेवा के उपलक्ष्य में जयपुर के पदम जैन बिलाला को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प० पू० आचार्य वसुनंदी जी महामुनिराज के पावन सानिध्य में कांच की नगरी फ़िरोज़ाबाद में श्री दिगंबर जैन परिषद तथा वसुनंदी चातुर्मास समिति फिरोजाबाद द्वारा चातुर्मास कलश स्थापना समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया कि परम मुनि भक्त व समाज सेवी पदम जैन बिलाला वर्तमान में जनकपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष , धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सहित बहुत सी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से निस्वार्थ सेवा भाव से जुड़े हुए है। साधु संतों के विहार आदि के समय पुलिस सुरक्षा तथा गुरु आज्ञानुरूप अहिंसक आहार के प्रचार प्रसार का महत्व पूर्ण कार्य किया है ।

पूरे देश के अलावा जयपुर से गये सैकडो जन समुदाय की गरिमा मय उपस्थिति में सम्मान में तिलक माला दुपट्टा सॉल व पगड़ी, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि 21000/- रुपये प्रदान किया गया। बिलाला जी ने पुरुस्कार राशि वापस निर्ग्रंथ ग्रंथ माला समिति में प्रदत्त कर उदारता का परिचय दिया। बिलाला ने आचार्य श्री , परिवार , एवं प्रिय सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि गुरुओं के आशीष व सहयोगियों के सहयोग से ही यह सब सम्भव हो सका है।
संजय जैन बड़जात्या कामां सवांददाता जैन गजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here