26 दिसंबर गुरुवार
ग्राम गुंसी जिला टोंक राजस्थान
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
थे-गुरुमां विज्ञाश्री माताजी* श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान में विराजमान भारत गौरव श्रमणी गणिनी गुरुमां विज्ञाश्री माताजी के निर्देशन में 108 फीट उत्तुंग कलशाकार सहस्रकूट जिनालय का निर्माण कार्य चल रहा है। मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र से पधारे हुए यात्रियों ने पूज्य गुरुमां का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात गुरु मुख से प्रवचनों का लाभ भी उन्हें प्राप्त हुआ। प्रत्येक भारतीय को समाज में चल रही कुरीतियों को दूर करना चाहिए। एवं संस्कारों का पोषण करना चाहिए। अपनी विचारधारा को प्रशस्त करें। जिसमें सबका हित निहित हो उसी का अनुसरण करना योग्य है। जैन समाज के सभी पदाधिकारी को समाज के हित को ध्यान करके निर्णय करना चाहिए समाज की ताकत बहुत बड़ी ताकत होती है समाज सही व्यक्ति की पहचान बनती है दूसरे पर उपकार करना ही भगवान का आशीर्वाद है। भारत का विकास अपने ही हाथों में है। माताजी ससंघ सान्निध्य में निरंतर श्री जिन सहस्रनाम की मंगल आराधना चल रही है। व्रती आश्रम में विराजमान व्रतियों के लिए भी आवश्यक साधन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। विज्ञा तीर्थ ट्रस्ट द्वारा कर्मचारी वर्ग के लिए स्वेटर वितरित किया गया।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha