इंदौर (मनोज जैन नायक) अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन राष्ट्रीय महासभा द्वारा इन्दौर समाज को श्रेष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए नेशनल तृतीय अवार्ड से सम्मानित किया गया । मूलतः एज्यूकेशन प्रोत्साहन, दृष्टिहीन बच्चों को सद्भावना, भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को मंच से समय-समय पर उठाना, समाज गौरव सम्मान व वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित करने हेतु एवं राष्ट्रीय स्तर पर जैन गौरव पं प्रवर दौलतराम मेमोरियल राष्ट्रीय अवार्ड को सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने हेतु ये नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । अवार्ड प्राप्त करने हेतु इन्दौर पल्लीवाल समाज से अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजीव रतन जैन एवं इन्दौर शाखा मंत्री इन्द्र कुमार जैन अलवर राष्ट्रीय महासभा अधिवेशन में पहुंचे । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेश चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री महेश जैन, संयोजक सतीश जैन, दिल्ली वरिष्ठ समाजसेवीयों द्वारा नेशनल अवार्ड इन्दौर को प्रदान किया गया । इन्दौर पहुंचने पर अध्यक्ष राजेन्द्र जैन एवं मंत्री इन्द्र कुमार जैन ने प्राप्त पुरस्कार कार्यकारिणी की बैठक में इन्दौर समाज के गणमान्यजन परम संरक्षण सुमत प्रकाश, परामर्शदाता डाॅ अनुपम जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा जैन इत्यादि उपस्थित महानुभावों को समर्पित किया, सभी ने सामुहिक तालियां बजाकर अनुमोदना कर कार्यों की सराहना की, अंत में शांतिपाठ कर सभा को विसर्जित किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha