समाज को मजबूत करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ,वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल

0
65

भिंड शहर के जैन महाविधालय के सभागार में आज वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की बैठक का सम्पन्न हुई  इस बैठक में प्रदेश के संगठन महामंत्री मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता (प्रिंस) प्रदेश संगठन महामंत्री ,सतीश अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, प्रभारी दिनेश बंसल संभागीय अध्यक्ष मौजूद रहे , बैठक का आयोजन माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माला पहनाते हुए किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल बाबू जी के द्वारा की गई जिसमैं वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल बाबूजी ने मुख्य अतिथियों का समिति के पद अधिकारियों से सम्मान स्वागत किया , कार्यक्रम में आज संगठन को मजबूत करने के लिए हर पद अधिकारी से परिचय ओर चर्चा की गई जिला अध्यक्ष अग्रवाल जी के द्वारा वैश्य महासम्मेलन इकाई जिला भिण्ड के सभी पदधिकारियों को संगठन के बारे में बताया गया संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ाने के लिए सभी पदधिकारियों को जिम्मेदारी भी प्रदान की गई, महिला पदधिकारियों में महिला संभागीय अध्यक्ष  गीता गुप्ता के द्वारा महिला पदधिकारियों का परिचय प्रदेश संगठन महामंत्री को कराया गया सभी कार्यकर्ताओं के परिचय के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया की वैश्य महासम्मेलन इकाई में कितने आजीवन सदस्य है , ओर संगठन में जुड़े रहने पर आप सभी को संगठन की ओर से क्या फायदे होंगे , संगठन को आखिर क्यों बनाया गया है और इस संगठन को बनाने का उद्देश्य क्या था , इस विषय पर खास विस्तार से चरचा करते हुए प्रदेश के सभी जिले की विशाल टीम की कार्यशैली से भी परिचय कराया गया , प्रदेश संगठन महामंत्री के द्वारा सभी को कहा गया वैश्य महासम्मेलन इकाई में हम अपने समाज के ही लोगो को जोड़े ओर समाज को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे कि मिलकर मदद करे हमे हर ब्यक्ति के साथ सुख दुख में शामिल होना चाहिए ,जिससे हम समाज की हर परेसानी को समझ सकते है ,
वैश्य महासम्मेलन में आज तक 60 हजार आजीवन सदस्य काम कर रहे है ,ओर यह शक्ति हमे 73 जिलों से मिली है ,जिसमे तहसील ओर ग्राम पंचायत तक हमारे साथ के कार्य करता कार्य संगठन के लिए दिन रात करते है ,ऐसे सभी सदस्यों को हम धन्यवाद करते है , भिण्ड जिला इकाई के पदधिकारियों को भी ईमानदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी गई , कार्यक्रम के समापन पर जैन कॉलेज महाविद्यालय के प्रांगण में पौधो का रोपण किया गया और ब्लॉक स्तर पर सभी अपने अपने स्तर पर पद अधिकारी मीटिंग कर पौधा रोपण करें यह भी कहा गया पर्यावरण को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हर ब्यक्ति की है इसे हमे पूरी करना चाहिए , इस कार्यक्रम में यह पद अधिकारी रहे मौजूद , कैलाश अग्रवाल, मुरारी लाल गुप्ता , रमेश गुप्ता , धर्मेंद्र जैन , प्रमोद गुप्ता , शशिकांत जैन, सोनल जैन पत्रकार , अभिषेक जैन, अमित सोनी पार्षद, यश जैन पार्षद, मनोज जैन, सतीश जैन, अतुल जैन, स्मृति गुप्ता, सीमा जैन, ज्योति जैन, साधना गोयल , विनीता नगरिया आदि महिला पुरूष पद अधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here