महावीर इंटरनेशनल के वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा द्वारा समाज कल्याण सप्ताह गांधी जयंती 2अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ जो 8अक्टूबर पर्यन्त चलेगा। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य तथा नवनियुक्त इंटरनेशनल डायरेक्टर अजीत कोठिया ने बताया की सप्ताह मे गांधी जयंती शास्त्री जयंती पर सभी केंद्रों ने श्रमदान किया और अपने घरों के आस पास सफाई की। 3अक्टूबर को महिला दिवस, 4 को रक्तदान जागरूकता, 5को स्वदेशी प्रयोग जागरण, 6को शिशु सुरक्षा दिवस, 7को बाल श्रम उन्मूलन दिवस व 8 को कुष्ठ निवारण दिवस पर गोष्ठियों एवम नुक्कड़ बैठको का आयोजन होगा। इस अवधि में महावीर इंटरनेशनल वागड़ जोन में अपने नए केंद्र खोलने का विशेष अभियान भी चलाएगा जिसमे लोहारिया, पालोदा, गनोड़ा, साबला, आनंदपुरी एवम सज्जनगढ़ मे नए केंद्र खोलने संपर्क किया जायेगा। जोन चैयरमैन पृथ्वीराज जैन, जोन सचिव विनोद दोसी, जी सी मेंबर सुरेश गांधी, हर्षवर्धन जैन डुंगरपुर एवम एपेक्स ट्रस्टी डूंगरलाल पटेल ने सभी केंद्रों से समाज कल्याण सप्ताह में विविध गतिविधियां प्रारंभ कर, संपन्न कर सप्ताह को सफल बनाने आह्वान किया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha