नई दिल्लीः समस्त जैन समाज के प्रमुख और समर्पित समाजसेवी मंच संचालक के नाम से मशहूर श्री प्रताप जैन का 30 सितंबर को सुबह निधन हो गया। 86 वर्षीय श्री प्रताप जी 1975 में स्थापित प्रमुख समाजसेवी संस्था जाग्रत वीर समाज के संस्थापक अध्यक्ष थे। सांयकाल निगम बोध घाट पर समाज की अनेक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति निगम पार्षद मनोज जैन, पीके जैन, मोती लाल जैन, प्रवीन जैन-सांध्य महालक्ष्मी, कुलदीप जैन, अशोक जैन, आलोक जैन, रमेश जैन नवभारत टाइम्स, अंकुर जैन आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर अपनी-अपनी संस्थाओं की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जैन बालाश्रम दरियागंज में 3 अक्तूबर को आयोजित विशाल सभा में सर्वप्रथम आचार्य श्री श्रुत सागरजी का संदेश सुनाया गया। उसके बाद जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन, नैतिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन, श्वेतांबर स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष सुभाष ओसवाल, तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन, तीर्थंकर जन्मकल्याणक समिति के अध्यक्ष कुलदीप जैन, महिलाश्रम की महामंत्री रितु उमंगदास, महिला मंच की अध्यक्षा प्रथमेश जैन, पदमावती पुरवाल समाज के शैलेश जैन, कुंद-कुंद भारती के महामंत्री अनिल पारसदास जैन, जैन युवा संगठन के अतुल जैन, पूर्व विधायक नसीब सिंह, मोटीवेटर विवेक बिन्द्रा, सुबोध जैन, अनिल जैन सीए, प्रदीप जैन सन्मति, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश बिंदल, शरद जैन सांध्य महालक्ष्मी, पी के जैन, जिनेंद्र जैन, सिद्धांत जैन, मुकेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, मोती लाल जैन, वीरेंद्र जैन, संदीप जैन, राजकुमार ओसवाल, विवेक जैन, अतुल जैन, अलका जैन आदि ने उनके समाजसेवी कार्यों का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पौत्र आर्यश व पौत्री संस्कृति ने उनके रोचक संस्मरण सुनाए।
रमेश जैन नवभारत टाइम्स ने कहा कि हमारी बात तो अलग है, उन्हे तो प्रक्रति ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। पिछले कईं दिनों से राजधानी मैं भयंकर गर्मी पड रही थी। 30 सितंबर को उनके निधने के तुरंत बाद ही अचानक मौसम बदल गया, एकदम अंधेरा छा गया, भंयकर वर्षा शुरू हो गई, लगा जैसे बादल फट गया हो, कई घंटे तेज वर्षा होती रही। ऐसा लगा जैसे प्रक्रति भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हो। उनके कुशल मंच संचालन का लोहा तो आचार्य श्री विद्यानंदजी, गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी, मां श्री कौशलजी सहित सभी साधु-संत, समाज के नेताओं प्रेमचंद जैन -जैना वाच, साहू अशोकजी, साहू रमेशजी निर्मल कुमार जैन सेठीजी के साथ-साथ आडवाणी जी, शिवराज पाटिल, बलराम जाखड, शीला दीक्षित, साहिब सिंह वर्मा जैसे राजनेता भी मानते थे। उन्होने अनेक लोगों को महिमामंडित किया।
घर परिवार के लोग चाहे भूल जाएं, लेकिन वे सभी समाजसेवियों को जन्मदिन पर बधाई देना नही भूलते थे। अस्वस्थ होते हुए भी अभी 21 सितंबर को शाह आडिटोरियम में आयोजित पदमावती पुरवाल समाज के क्षमावाणी समारोह में खुशी-खुशी शामिल हुए और अनेक समाजसेवियों को स्वयं अपनी ओर से सम्मानित किया। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हे अपनी पर्याय परिवर्तन का अहसास हो रहा हो। सभा का कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए सतीश भाई गुड्डू ने णमोकार महामंत्र के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि संपन्न कराई।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
चित्र परिचयः पिछले दिनों श्री प्रताप जी के निवास पर जाकर श्री पी के जैन कागजी, कुलदीप जैन, मोती लाल जैन व रमेश जैन नवभारत टाइम्स ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर भावभीना स्वागत किया तो उनकी प्रसन्नता देखने लायक थी।