*समंग्र जैन समाज एकता की जीत राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
1

महाअतिशय कारी वर्तमान शासन नायक श्री 1008 HND होस्टल में विराजित महावीर भगवान की जय जय । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह जीत समंग्र जैन एकता की जीत है। इस जीत में समंग्र समाज जैन आचार्य, जैन मुनि एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ विश्व जैन संगठन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं समाज जन ने
परम पूज्य
*आचार्य श्री गुप्तिनंदी जी* के पावन सान्निध्य में HND डील को रद्द कराने और महावीर जैन मंदिर को बचाने हेतु एक सशक्त अहिंसक आंदोलन चलाया गया, जिसमें *एडवोकेट योगेश पांडे जी* ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।
आज *वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर की कृपा* एवं *आचार्य श्री के आशीर्वाद* से वह दिव्य क्षण आ गया है और आज डील रद्द हो गई है। ददू ने कहा कि
*HND परिसर स्थित श्री 1008 महावीर जैन मंदिर* की अतिशयता का आज सभी ने प्रत्यक्ष अनुभव किया
जो कार्य असंभव प्रतीत हो रहा था, वह आज संभव हो गया समाज एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन अडिग रहा। और समाज एकता की जीत हुई
इस ऐतिहासिक विजय पर *एडवोकेट योगेशभाई, भारत वर्षीय जैन समाज एवं*पुणे जैन समाज वकील साहब योगेश भाई * को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं
इसी के साथ पुणे समाज के 28 मंदिरों** के समर्पण और एकता से न केवल HND मंदिर सुरक्षित हुआ, बल्कि *संपूर्ण भारत के अनेक जैन मंदिरों की रक्षा* भी संभव हो पाई।
इस ऐतिहासिक जीत का विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी टीके वेद जैन राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष सुभाष काला नकूल पाटोदी नरेंद्र वेद प्रदीप बड़जात्या भुपेंद्र जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने यह जीत को जैन समाज एकता की जीत बताया। ददू ने कहा कि
यह सफलता संपूर्ण जैन समाज की एकजुटता, श्रद्धा और अटूट विश्वास का परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here