समंग्र जैन समाज आंदोलित
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
आज यह समाचार जानकर ,कि आचार्य गुरुदेव विद्यासागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्री शास्वत सागर जी महाराज जो कि सुरेन्द्र नगर से पद विहार करते हुए तीर्थ क्षेत्र गिरनार के लिए विहार कर रहे थे। रास्ते में आज उनका रोड़ एक्सीडेंट हुआ और वे गंभीर चोटिल हो गए हैं। वीर जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने इस घटना पर गहरा रोश प्रकट करते हुए समंग्र जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि अब समंग्र जैन समाज को एकजुट होकर केन्द्र और राज्य सरकारों से निवेदन करते हुए इन घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाया जाए। दद्दू ने कहा कि यह हमारे मुनिराजों के साथ यह एक्सीडेंट मात्र दुर्घटना नहीं है यह सोची समझी साजीश की जा रही है। इसके लिये समंग्र जैन समाज को एकजुट होकर हम सभी को सक्रियता से राज्य सरकार का तथा भारत सरकार का ध्यान आकृषित कर हमारे मुनिराजों तथा जैन धर्मालंबियों की सुरक्षा की मांग ससक्त रूप से रखना होगी अन्यथा ऐसे ही हमारे मुनिराज घायल होते रहेंगे.।।
सभी लोग इस बात पर ध्यान दें और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजें अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करें।
खासकर तीर्थक्षेत्र कमेटिओं को एवं राज्य सरकार पर प्रेसर बनायें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha