जैन जगत का विशाल महाकुंभ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
मां अहिल्या की नगरी इन्दौर पश्चिम क्षेत्र में दिव्य व ऐतिहासिक जैन जगत के महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं। गांधी नगर स्थित देवाधिदेव तीर्थ स्वरूप श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय गोधा एस्टेट में 6 दिवसीय पट्टाचार्य महोत्सव एवं जैन समाज का महाकुंभ 27 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित हो रहा है । चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य धरती के चलते फिरते देवता श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर महामुनि महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस एतिहासिक महामहोत्सव में 350 से अधिक साधु-साध्वी इस ऐतिहासिक महामहोत्सव के साक्षी बनेंगे साथ ही विश्व भर की समग्र दिगंबर जैन समाज जन भी इस जैन महाकुंभ में शामिल होंगे। गोधा एस्टेट में होने वाले इस वृहद महामहोत्सव में राजनेता राज्य एवं केंद्र के भी शामिल होकर अपनी महती उपस्थिति दर्ज कराएंगे। महामहोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए पिछले 6 माह से लगातार तैयारियों का दौर जारी है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इस पट्टाचार्य महामहोत्सव में इन्दौर ही नहीं पूरे भारत व विदेशों में रहने वाले समाज जन भी तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमतिधाम में होने वाले इस सर्दी के भव्य ऐतिहासिक महाकुंभ में साक्षी बनने के लिए अपना आनलाइन पंजीयन करवा चुके हैं।
श्रीसुमतिनाथ दिगंबर जिनालय गोधा एस्टेट, पट्टाचार्य महोत्सव समिति एवं गुरू भक्त परिवार के सपना मनीष गोधा ने कहा कि यह महामहोत्सव विश्व जैन जगत के इतिहास का अभूतपूर्व भव्य आयोजन होगा। विगत वर्ष 2024 में तीर्थ स्वरूप जिनालय के जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव की परम्परा को बदलकर, न बोली, न चंदा, समय के हर पल का सदुपयोग कर सम्पूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बना था सुमति धाम जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव। वही इतिहास पुनः परिमार्जित होकर पुनः आ गया है। गोधा एस्टेट में होने वाले इस सर्दी के पट्टाचार्य महामहोत्सव में अध्यात्म योगी आचार्य चर्या शिरोमणि विशुद्धसागर महाराज सहित लगभग 350 संतों के मंगलमय सानिध्य में समस्त मुख्य आयोजन तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमतिधाम में सम्पन्न होगें उस महामण्डप का नाम देशना मंडप होगा। परम गुरु भक्त परिवार के एवं तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम के न्यासी सपना मनीष गोधा ने विश्व जैन समाज को आह्वान कर इस महान पट्टाचार्य महामहोत्सव में परिवार सहित सभी समाज जन को आमंत्रित किया है। नमोस्तु शासन जयवंत हो।