कोटा, 16 सितम्बर ,समग्र दिगंबर जैन महिला प्रकोष्ठ कोटा के तत्वावधान में सोमवार को ऑनलाइन कैनवा वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का संचालन श्री आतिश लोढ़ा (डायरेक्टर, गिफ्टिंग मेमोरीज प्रा. लि., जयपुर) द्वारा किया गया।
अध्यक्ष सीमा हरसोरा ने बताया कि कैनवा जैसे आधुनिक डिजिटल टूल्स के माध्यम से आकर्षक डिज़ाइन एवं प्रस्तुति तैयार करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को पोस्टर, निमंत्रण पत्र, कार्ड, फ्लायर्स एवं सोशल मीडिया के लिए क्रिएटिव कंटेंट बनाने की विधि सरलता से सिखाई गई।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलिमा डूंगरवाल ने किया।
संस्था की सचिव प्रियंका हरसोरा ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाना है, ताकि वे इसे व्यक्तिगत एवं सामाजिक कार्यों में उपयोग कर सकें।
कोषाध्यक्ष सीमा बगड़िया ने जानकारी दी कि वर्कशॉप में सुषमा हरसोरा, बीना सुरलाया, पूजा सेठिया सहित कुल 66 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की सफलता पर सभी सदस्यों व प्रतिभागियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।